Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: लखनऊ के दुबग्‍गा में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से 200 मीटर तक घिसटा बाइक सवार, तड़पकर मौत

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sun, 03 Dec 2023 09:01 AM (IST)

    दुबग्गा में कसमण्डी रोड बाइक से घर जा रहे 33 वर्षीय राजेश कुमार को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। अगले हिस्से में फंसने से दो सौ मीटर तक घिसटता चला गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस सीसी कैमरों की मदद से तलाश कर रही है।

    Hero Image
    Lucknow News: लखनऊ के दुबग्‍गा में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से 200 मीटर तक घिसटा बाइक सवार

    संवाद सूत्र, काकोरी। दुबग्गा में कसमण्डी रोड बाइक से घर जा रहे 33 वर्षीय राजेश कुमार को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। अगले हिस्से में फंसने से दो सौ मीटर तक घिसटता चला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस सीसी कैमरों की मदद से तलाश कर रही है। सिरगामऊ निवासी भाई रजनीश ने बताया कि राजेश ट्रांसपोर्ट नगर में विवो मोबाइल कंपनी के वेयरहाउस में नौकरी करता था। शुक्रवार देर रात वह बाइक से घर जा रहा था, तभी आलमबाग चौराहे के पास गांव का शिवम मिल गया। उसी के साथ राजेश जा रहा था।

    दुबग्गा में शिवम रुककर सब्जी लेने लगा, देर लगने पर राजेश अकेला ही चला गया।कुछ देर बाद शिवम पीछे से पहुचा तो अंधे की चौकी से कसमण्डी रोड पर हमसफर मैरिज लान के पास राजेश को सड़क पर मृत पड़ा देख पुलिस व परिवारीजनों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पारिवारीजन व गांव में कोहराम मच गया।

    स्थानीय लोगों ने बताया कि राजेश दुबग्गा से कसमंडी की तरफ जा रहा था। वही ट्रक दुबग्गा की तरफ जा रहा था। हमसफर मैरिज लान के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

    वहीं राजेश ट्रक के अगले हिस्से में फंसकर करीब 200 मीटर तक घिसटता चला गया। राजेश के परिवार में पत्नी सहित दो बेटी आराध्या और आशी हैं। इस मामले में इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने बताया कि राजेश के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: चुनावी परिणाम के दिन इन शहरों में अपडेट हुई पेट्रोल और डीजल की कीमत, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट

    यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: संघर्षविराम खत्म होते ही खूनी खेल शुरू,15200 से अधिक लोगों की मौत; पूरी तरह से बर्बादी की कगार पर गाजा