भूटान नरेश जिग्मे वांग्चुक पहुंचे लखनऊ, CM योगी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत... गंगा स्नान के लिए महाकुंभ भी जाएंगे
(Bhutan) भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक (Jigme Khesar Namgyel Wangchuck) सोमवार को राजधानी लखनऊ (UP Lucknow) पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उनका स्वागत किया। भूटान नरेश मंगलवार को प्रयागराज महाकुम्भ (Prayagraj Maha Kumbh 2025) में संगम (Triveni Sangam) पर पावन त्रिवेणी स्नान करेंगे। वे यहां संगम पर पावन त्रिवेणी स्नान व दर्शन-पूजन आदि करेंगे।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक सोमवार को लखनऊ पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने भूटान नरेश को पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका कुशलक्षेम जाना।
भूटान नरेश ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभिवादन किया। वहीं, एयरपोर्ट पर कलाकारों ने भारतीय संस्कृति के अनुरूप विभिन्न प्रस्तुतियों से उनका स्वागत किया। वांग्चुक ने भी कलाकारों की हौसला अफजाई की।
भूटान नरेश मंगलवार को प्रयागराज महाकुम्भ जाएंगे। वे यहां संगम पर पावन त्रिवेणी स्नान व दर्शन-पूजन आदि करेंगे। स्वागत करने वालों में महापौर सुषमा खर्कवाल, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार, लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी आदि ने एयरपोर्ट पर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इसे भी पढ़ें- वसंत पंचमी पर एक्शन में सीएम योगी, तड़के 3 बजे से वॉर रूम से की निगरानी; पल-पल की ले रहे अपडेट
ताज होटल में वित्त मंत्री ने किया स्वागत
वहीं ताज होटल में मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने भूटान नरेश के साथ शिष्टाचार भेंट की। भूटान नरेश के सम्मान में राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की तरफ से रात्रि भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने राजभवन पहुंचने पर उनका स्वागत किया।
भूटान नरेश ने राजभवन स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। भूटान नरेश के साथ राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने भारत-भूटान संबंधों पर विस्तृत चर्चा की और दोनों देशों की संस्कृति और आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श किया।
इससे पहले एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री के साथ महापौर सुषमा खर्कवाल, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार व लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी ने भी उनका स्वागत किया। साथ ही कलाकारों ने उनके सम्मान में भारतीय संस्कृति के अनुरूप विभिन्न प्रस्तुतियां दी।
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ भगदड़ के बाद… हेलीकॉप्टर से उतरते ही सीएम योगी ने पूछा सवाल, जवाब देने में छूट गए अधिकारियों के पसीने
3 फरवरी को हुआ वसंत पंचमी का अमृत स्नान
महाकुंभ 2025 के अंतिम अमृत स्नान बसंत पंचमी के दिन सोमवार को संगम तट पर डुबकी लगाने पहुंचे करोड़ों श्रद्धालुओं पर योगी सरकार ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई। हेलीकॉप्टर से सभी घाटों और अखाड़ों पर स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश की गई।
पुष्प वर्षा की शुरुआत सुबह 6.30 बजे से ही हो गई, जब अखाड़ों का अमृत स्नान जारी था। गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश देख संगम तट पर मौजूद नागा संन्यासियों, संतों और श्रद्धालुओं ने अभिभूत होकर जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे लगाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।