UP News: बस्ती सड़क घोटाले में दो और अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, छह जेई की पांच इंक्रीमेंट और प्रमोशन पर रोक
यूपी के बस्ती जिले में कागजों पर सड़क बनाकर 43.95 करोड़ रुपये का घोटाला करने के मामले में लोक निर्माण विभाग के दो और अवर अभियंताओं के विरुद्ध विभागीय ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बस्ती में कागजों पर सड़क बनाकर 43.95 करोड़ रुपये का घोटाला करने के मामले में लोक निर्माण विभाग के दो और अवर अभियंताओं के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की कवायद की जा रही है। घोटाले को लेकर अभी तक एक अधिशासी अभियंता व दो सहायक अभियंताओं को बर्खास्त करने के साथ छह अवर अभियंताओं की पांच वेतन वृद्धियां रोक दी गई हैं।
बस्ती में 2017-18 में अधिकारियों ने अपने करीबी ठेकेदारों के साथ मिली भगत करके 71 सड़कों का निर्माण करवाए बिना ही उन्हें 43.95 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया था। जनप्रतिनिधियों द्वारा इसकी शिकायत किए जाने के बाद हुई जांच में एक अधिशासी अभियंता सहित 12 अवर व सहायक अभियंताओं की मिलीभगत सामने आई थी। विभाग ने अधिशासी अभियंता आलोक कुमार रमण व सहायक अभियंता अरविंद आर्या तथा विनय राम को तत्काल बर्खास्त कर दिया था।
यह भी पढ़ें: Ayushman Card: यूपी के 12 जिलों में आयुष्मान कार्ड बनाने पर जोर, लापरवाही होने पर अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
इसी मामले में विभाग ने छह अवर अभियंताओं की पांच वेतन वृद्धि रोक दी है और उनकी पदोन्नति पर भी रोक लगा दी है। इनमें राम चंद्र वर्मा को छोड़कर अयोध्या में तैनात जितेंद्र विश्वकर्मा से 3.25 लाख, सिद्धार्थनगर में तैनात कृष्ण कुमार राय से एक लाख व काजू प्रसाद से 30 हजार, वाराणसी में तैनात राज कुमार यादव से 8.50 लाख व श्रावस्ती में तैनात प्रवीण कुमार श्रीवास्तव से सात लाख रुपये जमा करवाने के लिए कहा गया है। घोटाले में शामिल 40 ठेकेदारों के विरुद्ध फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।