Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध खनन मामले में यूपी सरकार की बड़ी कार्रवाई, बांदा के एएसपी महेंद्र प्रताप चौहान निलंबित

    योगी सरकार ने बांदा के एएसपी महेंद्र प्रताप चौहान के विरुद्ध कार्रवाई की है। मध्य प्रदेश के जरिये हो रहे अवैध खनन के मामले में दोषी पाए गए एएसपी को निलंबित कर दिया गया है। उन पर मध्य प्रदेश के रास्ते अवैध खनन कराने के गंभीर आरोप लगे थे।

    By Umesh TiwariEdited By: Updated: Wed, 15 Sep 2021 09:00 AM (IST)
    Hero Image
    अवैध खनन मामले में बांदा के एएसपी महेंद्र प्रताप चौहान को निलंबित कर दिया है।

    लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश के बांदा के जिलाधिकारी (डीएम) तबादला करने के बाद योगी सरकार ने मंगलवार देर रात वहां के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप चौहान के विरुद्ध भी कार्रवाई की है। मध्य प्रदेश के जरिये हो रहे अवैध खनन के मामले में दोषी पाए गए एएसपी को निलंबित कर दिया गया है। उन पर बीते दिनों मध्य प्रदेश के रास्ते अवैध खनन कराने के गंभीर आरोप लगे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे। शिकायत पर एसएसपी एसटीएफ को पूरे मामले की जांच सौपी गई थी। जांच में एएसपी की भूमिका संदिग्ध मिलने पर उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई। महेंद्र प्रताप चौहान के स्थान पर पीएसी सीतापुर में तैनात लक्ष्मी निवास मिश्र को बांदा में एएसपी के पद पर तैनाती दी गई है।

    यह भी पढ़ें : बांदा के जिलाधिकारी का किया गया तबादला, अनुराग पटेल को मिली तैनाती