Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS Transfer In UP: बांदा के जिलाधिकारी का किया गया तबादला, अनुराग पटेल को मिली तैनाती

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 15 Sep 2021 09:01 AM (IST)

    IAS Transfer In UP बांदा के जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह द्वितीय को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा लखनऊ के पद पर भेजा गया है। विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा रहे अनुराग पटेल को बांदा का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

    Hero Image
    अनुराग पटेल को बांदा का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

    लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात बांदा के जिलाधिकारी का तबादला करते हुए वहां नए डीएम की तैनाती कर दी है। बांदा के जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह द्वितीय को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, लखनऊ के पद पर भेजा गया है। विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा रहे अनुराग पटेल को बांदा का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 पीपीएस बनेंगे आइपीएस अधिकारी : प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) संवर्ग के अधिकारियों को जल्द भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) संवर्ग में पदोन्नति का मौका मिलेागा। दिल्ली में 16 सितंबर को संघ लोक सेवा आयोग में विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक होगी, जिसमें 1992 बैच के 12 पीपीएस अधिकारियों को पदोन्नति मिल सकती है। एएसपी के पद पर तैनात राजेश त्रिवेदी, राजेश कुमार श्रीवास्तव, आरएस गौतम, अजीत सिन्हा, त्रिभुवन सिंह, रामसेवक गौतम, शशिकांत, पंकज कुमार पांडेय, श्रवण कुमार सिंह, सर्वानंद सिंह यादव, हफीजुल रहमान व रमेश प्रसाद गुप्ता समेत अन्य अधिकारियों पदोन्नति पाकर आइपीएस बनने का मौका मिल सकता है। पीपीएस संघ लंबे समय से डीपीसी की मांग कर रहा था।