बहुजन समाज को चाहिए सत्ता का मास्टर चाबी..., RSS के बयान पर भड़की मायावती; भाजपा पर भी साधा निशाना
UP Politics बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि सत्ता के असली हकदार देश के बहुजन समाज को पूरी जिद के साथ सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करनी होगी तभी सही संवैधानिक कल्याण का रास्ता खुलेगा।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि सत्ता के असली हकदार देश के बहुजन समाज को पूरी जिद के साथ सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करनी होगी, तभी सही संवैधानिक कल्याण का रास्ता खुलेगा।
बसपा प्रमुख ने कहा कि देश के लोगों ने कांग्रेस और भाजपा के 75 वर्षों का लंबा राज-काज देख लिया है, किंतु आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के साथ जीने के लिए सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक उन्नति का संवैधानिक अधिकार पाने का उनका सपना अधूरा है। इन विरोधी पार्टियों की सरकारों के दिल में कुछ और जुबान पर कुछ और है, इसी कारण देश का हाल बेहाल बना हुआ है।
मायावती ने कहा कि आरएसएस एंड कंपनी के लोग देश व राज्यों में राजनीतिक सत्ता पर कब्जा करके संविधान को सही से लागू नहीं होने देने के लिए भाजपा को हर प्रकार से सहयोग करने को तत्पर रहते हैं। लोगों को अधिक बच्चे पैदा करके परिवार बढ़ाने की इनकी हाल में दी गई सलाह वास्तव में भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारों की विफलताओं पर पर्दा डालने और लोगों का ध्यान बांटने का इनका ताजा प्रयास लगता है।
उन्होंने कहा कि वास्तव में संविधान में स्थापित उच्च आदर्शों के हिसाब से देश को चलाकर भारत को सुख, शान्ति, समृद्ध वाला महान बनाने की नीयत ना तो कांग्रेस के पास और ना ही बीजेपी के पास है।
कांग्रेस ने भंग की प्रदेश, जिला, शहर व ब्लाकों की कमेटियां
उत्तर प्रदेश में नए सिरे से संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने सभी कमेटियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार रात यह आदेश जारी कर दिया है। इस संबंध में बीती 29 नवंबर को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संगठन के पुनर्गठन का प्रस्ताव रखा था।
उन्होंने कहा था कि संगठन को मजबूत करने के लिए नए सिरे से कमेटियों का गठन किया जाना चाहिए। उत्तर प्रदेश पहला राज्य है, जहां पर प्रदेश, जिला, शहर व ब्लाक की सभी कमेटियों को भंग कर दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष अपने पद पर बने रहेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरफ से पेश किए गए प्रस्ताव के बाद प्रदेश कांग्रेस की तरफ से कमेटियों को भंग करने संबंधी प्रस्ताव केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया था। केंद्रीय नेतृत्व ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी सहित, जिला व शहर तथा ब्लाक की कमेटियों को भंग कर दिया है।
उन्होंने बताया कि इन कमेटियों का गठन काफी पहले किया गया था। प्रदेश में संगठन की मजबूती के लिए अब सभी कमेटियों का नए सिरे से गठन किया जाएगा। नई कमेटी आने तक संगठन के 46 प्रकोष्ठ व विभागों के चेयरमैन कार्यवाहक के रूप में कार्य करते रहेंगे। कांग्रेस ने यह निर्णय 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार की गई रणनीति के तहत लिया है। प्रदेश कार्यकारिणी में 16 उपाध्यक्ष, 38 महासचिव और 76 सचिव बनाए गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।