Azamgarh News: अंतरराज्यीय गैंग के रूप में सपा विधायक रमाकांत यादव सूचीबद्ध, लिस्ट में और भी 15 लोगों के नाम
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो ने उन्हें और उनके 15 साथियों को अंतरराज्यीय गैंग के रूप में सूचीबद्ध किया है जिन पर हत्या और अवैध शराब बनाने और बेचने के आरोप हैं। इस गैंग पर आजमगढ़ जौनपुर और लखनऊ में कई अपराध करने का आरोप है।

जागरण संवाददाता, आजमगढ़। सपा के फूलपुर विधायक रमाकांत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो ने बुधवार को आजमगढ़ के चार बार सांसद व पांच बार के विधायक रमाकांत यादव व उसके गिरोह के अन्य 15 सदस्यों को हत्या व अपमिश्रित देसी शराब बनाकर लाइसेंसी देसी शराब की दुकान पर बेचने आदि जैसे जघन्य अपराध में अंतरराज्यीय गैंग के रूप में सूचीबद्ध किया है। हाल ही में आईआर गैंग में रमाकांत सूचीबद्ध किए गए थे।
जघन्य अपराध में संलिप्तता
राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो द्वारा चकगंज अलीशाह सरावां थाना दीदारगंज निवासी रमाकांत पर आरोप है कि अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों से अधिक धन कमाने के उद्देश्य से आजमगढ़, जौनपुर व लखनऊ में हत्या व अपमिश्रित देसी शराब बनाकर लाइसेंसी देसी शराब की दुकान पर बेचने आदि जैसे जघन्य अपराध में संलिप्तता रही है।
इसकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु गैंग को आईएस (अंतरराज्यीय गैंग) स्तर पर सूचीबद्ध किया गया है। इसका कोड नंबर- आईएस -133/2025 होगा। गैंग में रमाकांत का भांजा रंगेश यादव निवासी परतहिया थाना खुटहन, जौनपुर भी है।
थाना अहरौला के रुपाईपुर गांव निवासी छह लोग मोहम्मद फहीम, मो. नदीम, मो. कलीम, मो. नईम, मो. सलीम, नसीम नेता उर्फ नसीम भी सूचीबद्ध हुए हैं। इसी तरह से सूर्यभान निवासी गुवाई, थाना दीदारगंज, पुनीत कुमार यादव निवासी चकगंज अली थाना दीदारगंज, रामभोज निवासी समसल्लीपुर थाना अहरौला, अशोक यादव निवासी उदपुर कोतवाली फूलपुर को अंतरराज्यीय गैंग से सूचीबद्ध किया गया है।
पंकज यादव निवासी चकगंज अली थाना दीदारगंज, सहबाज निवासी माहुल, अहरौला, रविकुमार उर्फ राजकुमार निवासी सीके 61/8 काशीपुर थाना चौक विशेश्वरगंज वाराणसी हाल पता खालिपुर चौकी सरायमोहना थाना सारनाथ, वाराणसी, जोयंता कुमार मित्रा निवासी मोहल्ला 71/5 डॉक्टर नील मोनी सरकार स्ट्रीट थाना बारानगर, जनपद उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल शामिल है।
हत्या और अपमिश्रित शराब के मामले में इस गैंग को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो द्वारा सूचीबद्ध किया गया है। इस गैंग में कुल 15 अपराधी हैं।
-हेमराज मीना, एसपी।
छह साल से फरार तमंचा बनाने के आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित
डीआईजी सुनील कुमार सिंह के निर्देश पर गुरुवार को रौनापार पुलिस ने छह साल से फरार तमंचा बनाने के आरोपी मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुार गांव निवासी प्रमोद विश्वकर्मा पर 25 से बढ़ाकर 50 हजार का इनाम घोषित किया है।
रौनापार के तत्कालीन निरीक्षक राजकुमार सिंह के अनुसार वर्ष 2018 के मार्च महीने में आरोपी अपने सात साथियों के साथ क्षेत्र में तमंचा बनाने की कार्य कर रहा था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर चार आरोपी को गिरफ्तार कर उनके पास से दस निर्मित और चार अर्धनिर्मित तमंचा के साथ बनाने के उपकरण बरामद किया था। उस दौरान आरोपी समेत तीन लोग मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। हालांकि, बाद में दो आरोपी न्यायालय में हाजिर हो गए, लेकिन यह अभी भी फरार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।