Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा विधायक रमाकांत यादव की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने आइआर गैंग में किया सूचीबद्ध; 15 गुर्गों पर भी कार्रवाई

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 10:28 AM (IST)

    समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव और उनके 15 साथियों को अपराधियों की सूची में शामिल किया गया है। उन पर हत्या और नकली शराब बनाने और बेचने का आरोप है। पुलिस ने उनकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए उन्हें आईआर (इंटररेंज) स्तर पर सूचीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार रमाकांत ने अपमिश्रित देसी शराब बनाकर लाइसेंसी देसी शराब की दुकानों पर बेचा है।

    Hero Image
    समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता आजमगढ़। सपा विधायक रमाकांत यादव और उसके 15 सदस्यों को आइआर गैंग में सूचीबद्ध किया गया है। सभी पर हत्या और अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेंसी देसी शराब की दुकान पर बेचने का आरोप है।

    अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने बताया कि रमाकांत यादव ने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों से अधिक धन कमाने के उद्देश्य से आजमगढ़, जौनपुर व लखनऊ में हत्या जैसी वारदातें की हैं। अपमिश्रित देसी शराब बनाकर लाइसेंसी देसी शराब की दुकानों पर बेचा है। इनकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए गैंग को आइआर (इंटररेंज) स्तर पर सूचीबद्ध किया गया है। इसका कोड नंबर आइआर 42 होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके सदस्य रंगेश यादव निवासी परतहिया थाना खुटहन जनपद जौनपुर, सूर्यभान निवासी गुवाई थाना दीदारगंज, पुनित कुमार यादव निवासी चकगंज अली थाना दीदारगंज, रामभोज निवासी समसल्लीपुर थाना अहरौला, अशोक यादव निवासी उतपुर थाना फूलपुर, मोहम्मद फहीम निवासी रूपाई पुर थाना अहरौला, पंकज यादव निवासी चकगंज अली थाना दीदारगंज, मो. नदीम, मो. कलीम, मो. नईम, मो. सलीम निवासी रूपाई पुर थाना अहरौला शामिल है।

    इनके अतिरिक्त सहबाज निवासी माहुल थाना अहरौला, नसीम नेता उर्फ नसीम निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला, रविकुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार निवासी काशीपुर थाना चौक विशेश्वरगंज जनपद वाराणसी हाल पता खालिपुर चौकी सरायमोहना थाना सारनाथ जनपद वाराणसी, और जोयन्ता कुमार मित्रा निवासी मोहल्ला डाक्टर नील मोनी सरकार स्ट्रीट थाना बारानगर जनपद उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

    वाहन चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    वहीं उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में वाहन चोर को सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी की एक बाइक बरामद किया। 17 वर्ष के बाइक चोर के खिलाफ आठ मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि एक दर्जन से अधिक बाइक चुरा चुका है।

    सिगरा थाना प्रभारी के अनुसार साजन तिराहे के पास से चोरी हुई बाइक के मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज करके सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही थी। साजन तिराहे पर लगे कैमरों में वाहन चोर की हरकत कैद हो गई थी। इसके आधार पर उसकी पहचान करके तलाश कर रही थी।

    इसी दौरान उसके सिगरा क्षेत्र में मौजूद होने की जानकारी मिली। पुलिस ने घेरेबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया कि वह दोस्तों के साथ मिलकर वाहन चुराता था। औने-पौने दामों में दूसरे जिलों में लेजाकर बेच देता था। इससे मिलने रुपये से अपने शौक पूरा करता था।

    इसे भी पढ़ें: यूपी में पान मसाला फैक्ट्रियों पर सख्ती, हर फैक्ट्री के बाहर अस्थायी चौकी; दूसरे राज्यों में शिफ्ट करने की तैयारी