सपा विधायक रमाकांत यादव की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने आइआर गैंग में किया सूचीबद्ध; 15 गुर्गों पर भी कार्रवाई
समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव और उनके 15 साथियों को अपराधियों की सूची में शामिल किया गया है। उन पर हत्या और नकली शराब बनाने और बेचने का आरोप है। पुलिस ने उनकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए उन्हें आईआर (इंटररेंज) स्तर पर सूचीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार रमाकांत ने अपमिश्रित देसी शराब बनाकर लाइसेंसी देसी शराब की दुकानों पर बेचा है।

जागरण संवाददाता आजमगढ़। सपा विधायक रमाकांत यादव और उसके 15 सदस्यों को आइआर गैंग में सूचीबद्ध किया गया है। सभी पर हत्या और अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेंसी देसी शराब की दुकान पर बेचने का आरोप है।
वाहन चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में वाहन चोर को सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी की एक बाइक बरामद किया। 17 वर्ष के बाइक चोर के खिलाफ आठ मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि एक दर्जन से अधिक बाइक चुरा चुका है।
सिगरा थाना प्रभारी के अनुसार साजन तिराहे के पास से चोरी हुई बाइक के मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज करके सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही थी। साजन तिराहे पर लगे कैमरों में वाहन चोर की हरकत कैद हो गई थी। इसके आधार पर उसकी पहचान करके तलाश कर रही थी।
इसी दौरान उसके सिगरा क्षेत्र में मौजूद होने की जानकारी मिली। पुलिस ने घेरेबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया कि वह दोस्तों के साथ मिलकर वाहन चुराता था। औने-पौने दामों में दूसरे जिलों में लेजाकर बेच देता था। इससे मिलने रुपये से अपने शौक पूरा करता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।