Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजम खां ने किया मुख्यमंत्री अखिलेश को अपमानित : मायावती

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2016 10:38 PM (IST)

    मायावती ने मंत्री आजम खां के विवादित बोल पर पलटवार किया और कहा कि आजम ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपमानित किया है।

    लखनऊ (जेएनएन)। बसपा प्रमुख मायावती ने नगर विकास मंत्री आजम खां के विवादित बोल पर पलटवार किया और कहा कि आजम ने किसी और को नहीं बल्कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपमानित किया है। उन्होंने कहा कि एक महिला पर टिप्पणी करना प्रदेश सरकार के जिम्मेदार मंत्रियों की मानसिकता को जाहिर करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदीः जो नोट नष्ट करने थे, आरबीआइ ने बैंकों को थमा दिए

    बुआ की गोद में बबुआ वाला बयान

    आज बसपा प्रमुख ने दिल्ली में पत्रकारों के सवालों के जवाब में आजम खां पर और अधिक टिप्पणी करने से इन्कार किया। बता दें कि अखिलेश यादव को बसपा प्रमुख द्वारा बबुआ कहने के बाद नगर विकास मंत्री आजम ने गुरुवार को यहां लखनऊ मेट्रो के ट्रायल रन कार्यक्रम में मायावती के खिलाफ विवादित बयान दिया था। जिसमें बबुआ को गोद में बैठाने जैसी बात भी कही गयी थी।

    लखनऊ पहुंची बसपा प्रमुख

    संसद के शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए पिछले महीने दिल्ली गई बसपा प्रमुख मायावती शुक्रवार को लखनऊ वापस आ गईं। उन्होंने पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की। छह दिसंबर को डा. अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर बसपा प्रमुख गोमतीनगर स्थित अंबेडकर स्मारक परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेंगी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के मौके पर वह पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित भी करेंगी। कार्यक्रम में लखनऊ मंडल और बाराबंकी जिले की 50 से अधिक विधानसभा सीट के प्रत्याशियों के साथ ही पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों बुलाया गया है। अन्य विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशियों द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में पार्टी संगठन का पदाधिकारी भी रहेगा। गौर करने की बात यह है कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के ऐसे कार्यक्रम में एलसीडी की व्यवस्था रहेगी। एलसीडी के माध्यम से अंबेडकर स्मारक से मायावती के संबोधन का लाइव प्रसारण किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner