Ayodhya News : मां ने घूमने से रोका तो बरेली से भागकर अयोध्या पहुंचा 12 वर्षीय बच्चा, घर जाने को तैयार नहीं
12 Years Old Boy Ran Away From Bareilly नाराज सूरज ने दो दिन पहले घर छोड़ दिया। वह ट्रेन में बैठकर अयोध्या पहुंच गया। पुलिस बच्चे को अपने पास रखे है। बालक ने मां के पास जाने से इंकार कर दिया। सूरज का कहना है कि मां घूमने नहीं जाने देती थी और मारती थी। इसी से नाराज होकर अयोध्या घूमने चला आया।

संवाद सूत्र, जागरण अयोध्या : बरेली में मां ने अपने बच्चे को बेकार में इधर-उधर घूमने से रोका तो बेटा नाराज हो गया। बेटा इतना नाराज हो गया कि वो घर छोड़ कर भाग गया। बरेली रेलवे स्टेशन से वह ट्रेन में बैठ कर अयोध्या पहुंच गया।
लता चौक के पास संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे बालक पर पुलिस की नजर पड़ी तो उसको अपने संरक्षण में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद हकीकत सामने आई। बरेली के किला गुलाम नगर के रहने वाले 12 वर्षीय सूरज को मां ने घूमने से मना किया था। वह अक्सर सूरज को इसके लिए डांटती भी थी। इसे लेकर नाराज सूरज ने दो दिन पहले घर छोड़ दिया।
वह ट्रेन में बैठकर अयोध्या पहुंच गया। पुलिस बच्चे को अपने पास रखे है। बालक ने मां के पास जाने से इंकार कर दिया। सूरज का कहना है कि मां घूमने नहीं जाने देती थी और मारती थी। इसी से नाराज होकर अयोध्या घूमने चला आया।
बालक के पिता हरिद्वार में रहते हैं। बालक के मां के पास जाने से इन्कार करने के बाद पुलिस ने हरिद्वार में रहने वाले उसके पिता अशोक को सूचना दी। पिता को अयोध्या बुलाया गया है। यहां आने पर सूरज को उसके पिता को सौंप दिया जाएगा।
नयाघाट चौकी इंचार्ज अनुराग पाठक ने सूरज को खाना खिलाया। उसे अपने पास ही रखा है। कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि बालक सूरज अपनी मां के पास बरेली नहीं जाना चाह रहा है। हरिद्वार में रहने वाले उसके पिता को पूरे मामले की जानकारी देकर अयोध्या बुलाया गया है। वह आज शाम तक अयोध्या पहुंच जाएंगे। इसके बाद सूरज को उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।