ISI एजेंट शहजाद की गिरफ्तारी के बाद ATS ने शुरू की कई बैंक खातों की पड़ताल, पूर्व में पकड़े गए संदिग्धों को लेकर भी कई शहरों में छानबीन शुरू
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रदेश में बढ़ते नेटवर्क को लेकर जांच एजेंसियां गहनता से छानबीन में जुटी हैं। मुरादाबाद से पकड़े गए आईएसआई एजेंट शह ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रदेश में बढ़ते नेटवर्क को लेकर जांच एजेंसियां गहनता से छानबीन में जुटी हैं। मुरादाबाद से पकड़े गए आईएसआई एजेंट शहजाद से पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) कई बैंक खातों की पड़ताल कर रहा है। संदेह है कि इन खातों में आईएसआई एजेंटों की ओर से भेजी गई रकम ट्रांसफर कराई गई थी।
एटीएस शहजाद के संपर्क में रहे अन्य युवकों तक पहुंचने का भी प्रयास कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि दो संदिग्ध युवकों से लंबी पूछताछ भी की गई है। दोनों लंबे समय से शहजाद के संपर्क में थे। इनके माध्यम से फर्जी नाम पतों पर मोबाइल सिम हासिल किए जाने की बात सामने आ रही है। एक महिला एजेंट को लेकर भी छानबीन तेज की गई है।
एटीएस रामपुर के अलावा अलीगढ़, मुरादाबाद, सहारनपुर, शाहजहांपुर, बरेली समेत कई अन्य शहरों में पूर्व में सक्रिय रहे आइएसआइ एजेंटों को लेकर भी पड़ताल कर रहा है। शहजाद से पूछताछ में सामने आए तथ्यों को केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से भी साझा किए गए हैं।
रामपुर निवासी शहजाद को एटीएस ने आईएसआई को गोपनीय सूचनाएं लीक करने के मामले में दो दिन पूर्व मुरादाबाद से गिरफ्तार किया था। शहजाद कई बार पाकिस्तान जा चुका है और आइएसआइ के हैंडलर के सीधे संपर्क में था। शहजाद के माध्यम से ही आइएसआइ ने कई युवकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा था। एटीएस ने लखनऊ स्थित अपने थाने में आरोपित शहजाद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। उसे पुलिस रिमांड पर लिए जाने की भी तैयारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।