UP News: 'प्रोफेसर' वजीहुद्दीन कोचिंग में पढ़ता था जिहाद का ककहरा, ATS को ISIS के नेटवर्क से जुड़े कई संदिग्धों की तलाश
एटीएस ने वजीहुद्दीन को छत्तीसगढ़ के भिलाई से गिरफ्तार किया था। उसे ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाकर विशेष कोर्ट में पेश किया गया। वजीहुद्दीन को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। एटीएस अब उसे भी पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। एटीएस आतंकी अब्दुल्ला अर्सलान व माज बिन तारिक काे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) ने अलीगढ़ से इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के जिस आतंकी वजीहुद्दीन को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है, उसे अलीगढ़ में युवक प्रोफेसर के नाम से बुलाते थे। आतंकी शहनवाज के कहने पर वजीहुद्दीन अलीगढ़ में रहकर कोचिंग चलाता था और उसके संपर्क में आए युवकों को जिहाद का ककहरा पढ़ाता था। बड़ी चालाकी से युवकों को अपने प्रभाव में लेकर आईएसआईएस से जोड़ रहा था।
एटीएस ने भिलाई से किया था गिरफ्तार
एटीएस ने वजीहुद्दीन को छत्तीसगढ़ के भिलाई से गिरफ्तार किया था। उसे ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाकर विशेष कोर्ट में पेश किया गया। वजीहुद्दीन को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। एटीएस अब उसे भी पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। एटीएस आतंकी अब्दुल्ला अर्सलान व माज बिन तारिक काे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। दोनों से मिली जानकारियों के आधार पर उनके कई साथियों की सरगर्मी से तलाश भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: UP ATS Action: अलीगढ़ से आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद इस जिले में मिला ISIS का सदस्य, लखनऊ में मुकदमा दर्ज
वजीहुद्दीन के ही मास्टरमाइंड होने की आशंका
एटीएस आईएसआईएस के पूरे माड्यूल से जुड़े संदिग्धों की गहनता से पड़ताल से जुटी है। उसे आशंका है कि वजीहुद्दीन ही मास्टरमाइंड है। उसके संपर्क में रहे युवकों को चिन्हित किया जा रहा है। एटीएस आरोपितों की सोशल मीडिया की गतिविधियों की पड़ताल भी कर रही है। वजीहुद्दीन ने ही अन्य आरोपित अब्दुल समद, फैजान बख्तियार, नावेद सिद्दीकी व अरशद वारसी को जिहाद के लिए तैयार किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।