Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Atal Bihari Vajpayee को राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि, बोले- पूरे विश्व में अटल सरकार का बजा डंका

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 08:41 PM (IST)

    पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश में सुशासन विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमं ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीएम योगी और राजनाथ सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। (तस्वीर जागरण)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश में सुशासन विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बुधवार को लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में चली सरकार के सुशासन का डंका पूरे विश्व में बजा। भयमुक्त समाज बनाने के साथ ही गरीबों का कल्याण कर उन्होंने सुशासन स्थापित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रक्षामंत्री ने कहा कि आजादी के बाद अटल सरकार में ही विकास दर में ऐतिहासिक बढ़ोतरी हुई और वह 8.4 प्रतिशत तक पहुंची। सिर्फ शहरों ही नहीं, गांव को सड़कों से जोड़ा, टेलिकॉम सेक्टर को बढ़ावा दिया और मोबाइल क्रांति लाए, गरीबों के लिए अंत्योदय योजना शुरू की। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसे मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं। उनके कार्यकाल में भारत की ताकत बढ़ी है।

    मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा- राजनाथ

    राजनाथ ने कहा कि भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी खुद मानते हैं कि यह देश तेजी से तरक्की कर रहा है। अटल सरकार हो या मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार किसी पर भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा। दूसरी सरकारों में टू जी स्पेक्ट्रम घोटाला व अन्य कई घोटाले हुए। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि हमारी सरकार 100 पैसे भेजती है तो नीचे तक सिर्फ 15 पैसे ही पहुंचते हैं। अब मोदी सरकार में डीबीटी से 100 पैसे भेजे जाते हैं तो पूरे के पूरे पहुंचते हैं।

    उन्होंने योगी सरकार के कार्यों की भी सराहना की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुशासन के लिए सुरक्षा का भाव होना जरूरी है। यह जनसहभागिता के बिना संभव नहीं हैं। सुरक्षा का भाव घर के अंदर से पैदा करना होगा। यदि व्यक्ति घर के अंदर सुरक्षित है तो सामुदायिक रूप से सुरक्षा का भाव स्वत: स्फूर्ति भाव से पैदा होता हुआ दिखाई देगा। अपराध-अपराधियों, भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों के खिलाफ प्रदेश सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की है। अटल जी व पीएम मोदी से प्रेरणा प्राप्त करते हुए सरकार ने सुरक्षा के मुद्दे पर पहले ही दिन से जीरो टॉलरेंस की जो नीति अपनाई है, उसका परिणाम सबके सामने है।

    सीएम योगी ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया

    योगी ने कहा कि अटल जी ने भावी भारत के निर्माण व विकास की जो नींव रखी थी, पीएम मोदी के नेतृत्व में उस नए भारत का निर्माण हो रहा है। कार्यक्रम में राजधानी में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं, सचिवालय में अच्छा कार्य करने वाले अनुभाग विभागों को सम्मानित किया गया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में पहला स्थान महाराजा बिजली पासी डिग्री कॉलेज की छात्रा स्नेहा तिवारी, दूसरा स्थान नवयुग कन्या डिग्री कॉलेज की छात्रा शांभवी शुक्ला व तीसरा पुरस्कार खुनखुनजी गर्ल्स कॉलेज की छात्रा विदुषी मिश्रा ने हासिल किया।

    भाषण प्रतियोगिता में शिया पीजी कॉलेज के मोहम्मद फिरोज ने पहला, नेशनल पीजी कालेज की मृणाली दीक्षित ने दूसरा और नेताजी सुभाष चंद्र बोस कॉलेज की माही वाजपेयी ने हासिल किया। इसी तरह निबंध प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीना रोड की सुप्रिया दीक्षित ने पहला, बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज की हर्षिता सिंह ने दूसरा और तीसरा स्थान सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल की साक्षी पांडेय ने हासिल किया। 

    कार्यक्रम में ये नेतागण उपस्थित रहे

    कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल, उद्यान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह, कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख राज्यसभा सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा, व भाजपा विधायक सुनील दत्त द्विवेदी, नीरज बोरा व योगेश शुक्ल आदि मौजूद रहे।

    लोक शिकायतों के निस्तारण में यूपी नंबर वन

    योगी ने कहा कि सुशासन सप्ताह के आयोजन में शासन के विभिन्न विभागों ने हिस्सा लिया। 2.59 लाख लोक शिकायतों का निस्तारण कर यूपी देश में नंबर एक पर रहा। मुख्यालय, मंडल व तहसील स्तर पर भी 16,223 कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।

    अच्छे आलेख संकलित कर लाइब्रेरी में कराए जाएंगे

    उपलब्ध मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुशासन सप्ताह के अंतर्गत हर जिले में आयोजित की गई काव्य व निबंध प्रतियोगिता के अच्छे आलेख संकलित कराए जाएं और इन्हें लाइब्रेरी में रखवाया जाए। 

    एक स्वप्न टूटे तो दूसरा गढ़े

    योगी ने कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री की कविताओं से प्रेरणा लेने की सीख दी। कहा कि अटल जी ने लिखा है कि आदमी को चाहिए कि वह जूझे, परिस्थितियों से लड़े, एक स्वप्न टूटे तो दूसरा गढ़े। अटल जी ने यह भी लिखा है कि धरती पर एक पांव रखकर ही वामन भगवान ने आकाश-पाताल को जीता था। धरती ही धारण करती है, कोई उस पर भार न बने। मिथ्या-अभिमान से न तने। यह पंक्तियां हमें प्रेरणा देती हैं।

    पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा का अनावरण

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'भारत रत्न' पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। यह प्रतिमा राजधानी लखनऊ में गोमती किनारे कुड़ियाघाट पर स्थापित की गई है। रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री ने प्रतिमा के रचनाकार अमरपाल सिंह को सम्मानित किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल संकल्प की प्रतिज्ञा दिलाई। 

    इसे भी पढ़ें- 'नेहरू नहीं चाहते थे कि आंबेडकर संविधान सभा का हिस्सा बनें...', बाबासाहेब को लेकर CM योगी का कांग्रेस पर जोरदार हमला