Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नेहरू नहीं चाहते थे कि आंबेडकर संविधान सभा का हिस्सा बनें...', बाबासाहेब को लेकर CM योगी का कांग्रेस पर जोरदार हमला

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 04:21 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर दलितों और वंचितों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास तुष्टीकरण के आधार पर दलितों और वंचितों को उनके अधिकारों से वंचित करने का रहा है। सीएम योगी ने जवाहर लाल नेहरू पर भी निशाना साधा और कहा कि वे नहीं चाहते थे कि बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर संविधान सभा का हिस्सा बनें।

    Hero Image
    सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से ही तुष्टिकरण की राजनीति की है। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा, 'कांग्रेस का इतिहास देश में दलितों और वंचितों का अपमान करने का रहा है। कांग्रेस का इतिहास तुष्टीकरण के आधार पर दलितों और वंचितों को उनके अधिकारों से पूरी तरह रोकने की चेष्टा का हिस्सा रहा है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ने कहा, 'तुष्टीकरण के आधार पर देश को विभाजन की कगार पर पहुंचाने का काम कांग्रेस ने किया। जवाहर लाल नेहरू नहीं चाहते थे कि बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर संविधान सभा का हिस्सा बनें।'

    सीएम योगी ने कहा, 'ये (कांग्रेस) समाज को विभाजित करने के लिए राजनीति करना चाहती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आधे अधूरे बयान को मीडिया के सामने प्रस्तुत करके राजनीतिक रोटियां इनके (कांग्रेस) द्वारा सेंकी जा रही हैं।'

    बाबासाहेब को कांग्रेस ने ही चुनाव हराया था- सीएम

    सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने ही बाबासाहेब को चुनाव हराया था। कांग्रेस नहीं चाहती थी कि बाबासाहेब लोकसभा में जाएं। कांग्रेस ने कभी भी उनका स्मारक नहीं बनने दिया। यूपीए सरकार के प्रधानमंत्री ने भी कहा था कि देश के संसाधन पर पहला अधिकार मुसलमान का है। योगी ने पूछा कि क्या वंचित-दलित का नहीं है? कांग्रेस जैसा इतिहास ही सपा का भी है। कन्नौज में आंबेडकर के नाम पर बने मेडिकल कालेज से उनका नाम हटा दिया। सहारनपुर मेडिकल कालेज से उनका नाम हटा दिया गया।

    उन्होंने कहा कि भारत के संविधान शिल्पी के रूप में भारतवासी बाबा साहेब का सम्मान करते हैं। उनके सपनों का भारत बनाने के लिए भाजपा ने ईमानदारी से काम किया है।

    कांग्रेस ने बाबासाहेब को कभी सम्मानित नहीं किया- सीएम

    सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार, सभी ने बाबा साहेब को सम्मान देकर उनके प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव रखा है। बाबा साहेब से जुड़े स्थलों को पंच तीर्थ बनाकर उनकी स्मृति को सदैव के लिए जीवंत बनाया है।

    एनडीए सरकार में दलित और वंचित सरकार की योजना का हिस्सा बने हैं। डबल इंजन की सरकार में शौचालय, पीएम आवास, निश्शुल्क राशन, आयुष्मान योजना सहित सभी में दलित वर्ग को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास दलितों और वंचितों के अपमान का रहा है। कांग्रेस ने तुष्टिकरण के आधार पर देश को विभाजन के कतार पर पहुंचने का कार्य भी किया है।