यूपी की अर्शिता को गूगल में मिली मैनेजर की नौकरी, कंपनी ने तीन बार लिया था टेस्ट, फिर ऐसे हुआ सेलेक्शन
गूगल में लॉजिस्टिक मैनेजर के पद पर चयनित होकर ब्लाक की एक बेटी ने क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया है। सिंहपुर ब्लाक के देवीगंज अहोरवा भवानी निवासी अधिवक्ता विनोद मिश्र की बेटी अर्शिता मिश्रा का चयन गूगल सर्च कंपनी में रसद व आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधक के पद पर हुआ है। चयन होने की सूचना के बाद अर्शिता को बधाई देने वालों का तांता लगा है।

संवाद सूत्र, अमेठी। गूगल में लॉजिस्टिक मैनेजर के पद पर चयनित होकर ब्लाक की एक बेटी ने क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया है। सिंहपुर ब्लाक के देवीगंज अहोरवा भवानी निवासी अधिवक्ता विनोद मिश्र की बेटी अर्शिता मिश्रा का चयन गूगल सर्च कंपनी में रसद व आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधक के पद पर हुआ है।
चयन होने की सूचना के बाद अर्शिता को बधाई देने वालों का तांता लगा है। चयन से गदगद पिता ने बताया कि बेटी शुरू से ही होनहार थी और सभी परीक्षाएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी। अर्शिता की प्रारंभिक शिक्षा हैदरगढ़ स्थित ग्रामांचल से हुई।
प्रतिभा से परिपूर्ण अर्शिता ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय लखनऊ में बीबीए लॉजिस्टिक मैनेजमेंट में दाखिला लिया और यहां भी प्रथम स्थान हासिल किया।
पांचवें सेमेस्टर की पढ़ाई के दौरान यूनिवर्सिटी में कैंपस प्लेसमेंट के तहत गूगल कंपनी ने तीन बार परीक्षा करवाई गई और तीनों बार अर्शिता ने प्रथम स्थान हासिल किया। अंत में गूगल कंपनी द्वारा रसद एवं आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधक पद के लिए चयनित कर लिया। बेटी के चयन पर अनिल पांडेय, अनिल जायसवाल, रमेश यादव सहित कई अन्य ने भी हर्ष जताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।