Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी की अर्शिता को गूगल में मिली मैनेजर की नौकरी, कंपनी ने तीन बार लिया था टेस्ट, फिर ऐसे हुआ सेलेक्शन

    By sachin mishraEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 06:42 PM (IST)

    गूगल में लॉजिस्टिक मैनेजर के पद पर चयनित होकर ब्लाक की एक बेटी ने क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया है। सिंहपुर ब्लाक के देवीगंज अहोरवा भवानी निवासी अधिवक्ता विनोद मिश्र की बेटी अर्शिता मिश्रा का चयन गूगल सर्च कंपनी में रसद व आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधक के पद पर हुआ है। चयन होने की सूचना के बाद अर्शिता को बधाई देने वालों का तांता लगा है।

    Hero Image
    गूगल में लाजिस्टिक मैनेजर पद पर चयनित हुई अर्शिता मिश्रा

    संवाद सूत्र, अमेठी। गूगल में लॉजिस्टिक मैनेजर के पद पर चयनित होकर ब्लाक की एक बेटी ने क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया है। सिंहपुर ब्लाक के देवीगंज अहोरवा भवानी निवासी अधिवक्ता विनोद मिश्र की बेटी अर्शिता मिश्रा का चयन गूगल सर्च कंपनी में रसद व आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधक के पद पर हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चयन होने की सूचना के बाद अर्शिता को बधाई देने वालों का तांता लगा है। चयन से गदगद पिता ने बताया कि बेटी शुरू से ही होनहार थी और सभी परीक्षाएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी। अर्शिता की प्रारंभिक शिक्षा हैदरगढ़ स्थित ग्रामांचल से हुई। 

    प्रतिभा से परिपूर्ण अर्शिता ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय लखनऊ में बीबीए लॉजिस्टिक मैनेजमेंट में दाखिला लिया और यहां भी प्रथम स्थान हासिल किया। 

    पांचवें सेमेस्टर की पढ़ाई के दौरान यूनिवर्सिटी में कैंपस प्लेसमेंट के तहत गूगल कंपनी ने तीन बार परीक्षा करवाई गई और तीनों बार अर्शिता ने प्रथम स्थान हासिल किया। अंत में गूगल कंपनी द्वारा रसद एवं आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधक पद के लिए चयनित कर लिया। बेटी के चयन पर अनिल पांडेय, अनिल जायसवाल, रमेश यादव सहित कई अन्य ने भी हर्ष जताया है।

    यह भी पढ़ें: Wildlife News: सांपों पर कैसे पड़ता है सर्दी का असर? बिलों से बाहर निकले अजगर करते हैं किसानों की मदद

    यह भी पढ़ें: चार राज्यों में हुए चुनाव को लेकर मायावती नाराज, इन बातों को कहा सस्ती लोकप्रियता; गठबंधन को बताया नुकसानदायक

    comedy show banner
    comedy show banner