Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahakumbh में जल्द शुरू होगी एक और हेलीकॉप्टर सेवा, आसमान से भव्‍य नजारा देखेंगे श्रद्धालु; देना होगा बस इतना क‍िराया

    By Jagran NewsEdited By: Vrinda Srivastava
    Updated: Thu, 23 Jan 2025 08:01 AM (IST)

    महाकुंभ में उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड की ओर से भी जल्द हेलीकाप्टर सेवा शुरू की जाएगी जिसका ट्रायल हो चुका है। श्रद्धालु आसमान की ऊंचाइयों से महाकुंभ के दर्शन के साथ-साथ राज्य की समृद्ध प्राकृतिक विरासत से परिचित होंगे। महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को ज्‍वॉय राइड का आनंद देने के लिए पहले से एक हेलीकाप्टर संचालित किया जा रहा है।

    Hero Image
    Mahakumbh में जल्द शुरू होगी एक और हेलीकॉप्टर सेवा।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। आसमान की ऊंचाइयों से महाकुंभ के दर्शन कराने के लिए एक और हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है। मांग बढ़ने पर ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने यह अतिरिक्त व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। इसका ट्रायल भी हो चुका है। एक हेलीकाप्टर पहले से इस प्रकार की सेवा दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश में ईको टूरिज्म को शिखर पर पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। महाकुंभ में श्रद्धालुओं को ज्‍वॉय राइड का आनंद देने के लिए एक हेलीकॉप्टर संचालित किया जा रहा है। पर्यटकों की रुचि को देखते हुए ईको टूरिज्म डेवलमेंट बोर्ड ने एक समझौता किया है।

    मात्र इतना होगा क‍िराया

    इसके तहत जल्द ही एक और हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। यह सेवा महाकुंभ नगर में बोट क्लब के पास स्थित हेलीपोर्ट से संचालित की जाएगी। पर्यटक 1296 रुपये में सात से आठ मिनट तक भ्रमण कर सकेंगे। बोर्ड की वेबसाइट www.upecoboard.in पर इसकी बुकिंग की सुविधा मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: 1296 रुपये में हेलीकॉप्टर से देख सकेंगे महाकुंभ, यहां से बुक करें टिकट; योगी सरकार ने की गजब व्यवस्था

    भ्रमण के ल‍िए आकर्षित हो सकेंगे पर्यटक

    पर्यटन मंत्री ने बताया कि हेलीकॉप्टर में उड़ान के साथ ही प्रदेश के महत्वपूर्ण ईको साइट्स के बारे में विभिन्न माध्यमों से पर्यटकों को बताया जाएगा। ईको टूरिज्म बोर्ड की ओर से महाकुंभ में 3250 वर्गफीट में लगाई गई प्रदर्शनी में भी प्राकृतिक पर्यटन आकर्षणों को प्रदर्शित किया जा रहा है। जिससे पर्यटक इन स्थानों पर भी भ्रमण के लिए आकर्षित हो सकें।

    कर्तव्य पथ पर नजर आएगी ''महाकुंभ'' की आभा

    लखनऊ। गणतंत्र दिवस परेड पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर निकलने वाली उत्तर प्रदेश की झांकी में इस बार ''महाकुंभ'' की आभा नजर आएगी। यह झांकी महाकुंभ-स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास को प्रदर्शित करेगी। इसमें प्रयागराज में पवित्र गंगा, अविरल यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम पर हो रहे महाकुंभ के दिव्य स्वरूप को दर्शाया गया है।

    महाकुंभ अध्यात्म, धरोहर, विकास और डिजिटल प्रगति का संगम है। इस झांकी के केंद्र में भी यही है। ट्रैक्टर के आगे ''अमृत कलश'' की आगे झुकी हुई भव्य प्रतिकृति दर्शाई गई है, जिससे अमृतधारा प्रवाहित हो रही है। साथ ही शंखनाद, आचमन और साधना करते साधु-संत और संगम में डुबकी लगाते श्रद्धालु महाकुंभ की आध्यात्मिक ऊर्जा को जीवंत कर रहे हैं।

    दर्शायी जाएगी समुद्र मंथन की पौराणिक कथा

    योगी सरकार के नेतृत्व में हो रहे अभूतपूर्व आयोजन का दीदार देश-विदेश से आए आगंतुक भी करेंगे। ट्रेलर के पैनल पर अमृत स्नान के लिए जाते अखाड़ों और श्रद्धालुओं को म्यूरल एवं एलईडी स्क्रीन के द्वारा दर्शाया जाएगा। ट्रेलर के प्लेटफार्म पर समुद्र मंथन की पौराणिक कथा को चित्रित किया जाएगा, जो महाकुंभ के महत्व और इसकी ऐतिहासिकता को रेखांकित करती है।

    यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में जल्द शुरू होगी एक और हेलीकाप्टर सेवा, ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने कराया ट्रायल