Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1296 रुपये में हेलीकॉप्टर से देख सकेंगे महाकुंभ, यहां से बुक करें टिकट; योगी सरकार ने की गजब व्यवस्था

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 06:04 AM (IST)

    संगम नगरी प्रयागराज में भव्य एवं दिव्य महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आयोजित हो रहा महाकुंभ 2025 कई मायनों में खास है। महाकुंभ 45 दिनों तक चलेगा। इस दौरान देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। महज कुछ सौ रुपये में श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से पावन महाकुंभ नगरी के दर्शन कर सकेंगे।

    Hero Image
    हेलीकॉप्टर से कर सकेंगे महाकुंभ के दिव्य दर्शन। ( सांकेतिक फोटो )

    एएनआई, प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में भव्य एवं दिव्य महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आयोजित हो रहा महाकुंभ 2025 कई मायनों में खास है। महाकुंभ 45 दिनों तक चलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। वैसे तो महाकुंभ में आकर्षण के कई केंद्र हैं। मगर लोगों का सबसे अधिक ध्यान हेलीकॉप्टर की सवारी ने खींचा है। महज कुछ सौ रुपये में श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से पावन महाकुंभ नगरी के दर्शन कर सकेंगे।

    आज होगी हेलीकॉप्टर राइड की शुरुआत 

    महाकुंभ में अगर किसी श्रद्धालु को हेलीकॉप्टर की सवारी करनी है तो उसे 1296 रुपये का भुगतान करना होगा। पहले यह किराया 3000 रुपये था। आज यानी सोमवार को डिजिटल लॉन्च के साथ हेलीकॉप्टर राइड की शुरुआत होगी।

    उत्तर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि सात से आठ मिनट की हेलीकॉप्टर राइड होगी। इस दौरान श्रद्धालुओं को आकाश से भव्य महाकुंभ क्षेत्र का एक अद्वितीय नजारा देखने को मिलेगा।

    यहां से करें बुकिंग

    अगर किसी भी व्यक्ति को टिकट बुक करना है तो वह www.upstdc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकता है। भारत सरकार का उपक्रम पवन हंस श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर की सवारी करवाएगा। मगर यहां यह भी जानना जरूरी है कि हेलीकॉप्टर टिकट का मूल्य मौसम और मांग पर निर्भर होगा।

    ड्रोन और लेजर शो भी होगा

    महाकुंभ के दौरान देशभर के जाने-माने कलाकार प्रयागराज में स्थापित विभिन्न मंचों पर लाइव शो करेंगे। लेजर और ड्रोन शो का भी आयोजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश दिवस से जुड़े विशेष कार्यक्रम भी श्रद्धालु देख सकेंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश पर्यटन और संस्कृति विभाग ने जल क्रीड़ा और साहसिक खेलों में रुचि रखने वाले पर्यटकों को एक साहसिक और रोमांचक अनुभव प्रदान करने की तैयारी की है।

    महाकुंभ में दिग्गज देंगे प्रस्तुति

    महाकुंभ में गंगा पंडाल में 16 जनवरी को बॉलीवुड गायक शंकर महादेवन उद्घाटन प्रस्तुति देंगे। वहीं समापन प्रस्तुति 24 फरवरी को मोहित चौहान देंगे। 16 जनवरी से 24 फरवरी तक प्रयागराज में महाकुंभ में सितारों से सजी संगीतमय प्रस्तुतियों की एक श्रृंखला होगी।

    कई क्षेत्रों के दिग्गज कलाकार अपनी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर देंगे। महाकुंभ के मुख्य अनुष्ठान स्नान 14 जनवरी मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या और 3 फरवरी बसंत पंचमी के दिन होंगे।

    यह भी पढ़ें: सीमा पर कांटेदार तारबंदी को लेकर भारत-बांग्लादेश में तनातनी बढ़ी, भारतीय उच्चायुक्त को बुलाकर जताई चिंता

    यह भी पढ़ें: हफ्ते में 90 घंटे काम पर छिड़ी बहस, अब PM मोदी की खास टीम के सदस्य ने कहा- यह मूर्खता है