अमृत योजना में बड़ा बदलाव! अब नगर निकायों को देना होगा सिर्फ 2% पैसा, बाकी राशि सरकार देगी
उत्तर प्रदेश सरकार अमृत 2.0 योजना में तेजी लाने के लिए अपने खजाने से अतिरिक्त धनराशि देगी। नगरीय निकायों का अंश भार घटाया गया है जिसका वहन प्रदेश सरका ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार अमृत-2.0 योजना के तहत पेयजल, सीवरेज, पार्क सहित अन्य योजनाओं में तेजी लाने के लिए अपने खजाने से और अधिक धनराशि प्रदान करेगी। नगरीय निकायों की माली हालत को देखते हुए सरकार ने उसका अंश भार और घटा दिया है।
निकायों का घटा हुआ अंश भार प्रदेश सरकार वहन करेगी। निकायों से पूंजी न मिल पाने के कारण कई जगह योजनाएं अटकी हुईं हैं जिन्हें भी अब गति मिल सकेगी। सोमवार को नगर विकास विभाग ने इसका शासनादेश जारी कर दिया।
प्रमुख सचिव अमृत अभिजात की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 10 लाख से अधिक की आबादी वाले नगरीय निकायों को 15 प्रतिशत के बजाय अब आठ प्रतिशत अंश देना होगा। प्रदेश सरकार 67 प्रतिशत व केंद्र सरकार 25 प्रतिशत धनराशि देगी। एक लाख से 10 लाख तक की आबादी वाले नगरीय निकायों को 10 प्रतिशत के बजाय अब मात्र चार प्रतिशत अंश देना होगा।
राज्य सरकार-केंद्र सरकार का इतना होगा हिस्सा
प्रदेश सरकार 62.67 प्रतिशत व केंद्र सरकार 33.33 प्रतिशत हिस्सा देगी। एक लाख से कम आबादी वाले नगरीय निकायों को अब 10 प्रतिशत के बजाय मात्र दो प्रतिशत अंश देना होगा। इसमें 48 प्रतिशत प्रदेश सरकार व 50 प्रतिशत हिस्सा केंद्र सरकार देगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।