अमेठी मेडिकल कॉलेज में शुरू होगी MBBS की पढ़ाई, जानें किस साल से ले सकेंगे एडमिशन?
अमेठी मेडिकल कॉलेज में 2025-26 सत्र से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होने की संभावना है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने दाखिले की अनुमति के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव स्वीकृत होने पर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 100 सीटें बढ़ जाएंगी जिससे Medical Education को बढ़ावा मिलेगा। वर्तमान में प्रदेश में सरकारी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों में 5250 सीटें हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अमेठी मेडिकल कॉलेज में 2025-26 के सत्र से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो जाने के आसार हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस कॉलेज में दाखिले की अनुमति के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को प्रस्ताव भेज दिया है।
प्रस्ताव स्वीकृत होने पर राज्य में सरकारी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध कुल एमबीबीएस सीटों की संख्या में 100 का इजाफा हो जाएगा।
कॉलेज में 100 सीटों पर होगा दाखिला
अमेठी मेडिकल कॉलेज में 100 सीटों पर दाखिले की अनुमति के लिए एनएमसी की प्रस्ताव भेजे जाने की पुष्टि महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा किंजल सिंह ने की है। गौरतलब है कि राज्य में इस समय सरकारी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 5250 सीटें हैं।
अमेठी मेडिकल कॉलेज में दाखिले की अनुमति मिल जाने पर सरकारी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीटों की संख्या 5350 हो जाएगी। राज्य के निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों में इस समय एमबीबीएस की 6550 सीटें हैं। मौजूदा समय में सरकारी क्षेत्र में 44 और निजी क्षेत्र में 36 मेडिकल कॉलेज चल रहे हैं।
बताया जाता है कि राज्य में संचालित सरकारी और निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों में और कुछ सीटें बढ़ेंगी। इसके लिए भी जल्द ही एनएमसी को प्रस्ताव भेजे जाने की चर्चाएं हैं। केंद्र सरकार द्वारा इस शैक्षणिक सत्र से देश में 10 हजार मेडिकल स्नातक और परास्नातक की सीटें बढ़ाने की घोषणा की गई है। इसमें से करीब 1500 सीटें यूपी को मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।