Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: मरीज के पेट में सर्जिकल ब्लेड छूटने के मामले की होगी जांच, ड‍िप्‍टी सीएम के निर्देश पर कमेटी गठित

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Mon, 07 Aug 2023 09:23 PM (IST)

    अमेठी के श्यामलाल को पथरी की शिकायत थी। जिला संयुक्त चिकित्सालय में डॉक्टर रमेश कुमार ने पथरी का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद पेट में दर्द हुआ और हालत बिगड़ गई। जांच हुई तो पता चला कि पेट में सर्जिकल ब्लेड छूट गई है। उप मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण में तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर मामले की चार दिनों में जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक।- फाइल फोटो

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। अमेठी के जिला संयुक्त चिकित्सालय के सर्जन डॉ. रमेश कुमार पर मरीज के पेट में सर्जिकल ब्लेड छोड़ने और उससे ऑपरेशन के नाम पर धन वसूलने के आरोप लगाए गए हैं। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर मामले की चार दिनों में जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन के नाम पर 10 हजार रुपये घूस मांगी

    अमेठी के हीरशाह दुबे का पुरवा, कोरारी निवासी श्यामलाल को पथरी की शिकायत की। जिला संयुक्त चिकित्सालय में इलाज कराया। यह डॉक्टर रमेश कुमार ने पथरी का ऑपरेशन किया और परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन के नाम पर 10 हजार रुपये घूस मांगी। किसी तरह 7,500 रुपये परिजनों ने दिए, तब ऑपरेशन हुआ।

    UP Assembly Monsoon Session 2023 : अतीक-अशरफ समेत इन 12 दिवंगत सदस्यों को दी गई सदन में श्रद्धांजलि

    पेट में छोड़ दी सर्ज‍िकल ब्‍लेड

    ऑपरेशन के बाद पेट में दर्द हुआ और हालत बिगड़ गई। जांच हुई तो पता चला कि पेट में सर्जिकल ब्लेड छूट गई है। उप मुख्यमंत्री ने अमेठी के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) को निर्देश दिए हैं क‍ि मामले की जांच करें और आरोपों की पुष्टि होने पर सख्त कार्रवाई की जाए।