Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने बाबासाहेब के 'सपनों' को बेचा, अब वोट बैंक की राजनीति कर रही... केशव प्रसाद का बड़ा आरोप

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 10:23 PM (IST)

    उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेताओं पर डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसका टूलकिट गिरोह भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश कर समाज को बांटने का काम कर रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर बाबासाहेब की उपेक्षा करने और अब वोट बैंक के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

    Hero Image
    केशव प्रसाद मौर्य ने अंबेडकर विवाद पर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। (तस्वीर जागरण)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर कांग्रेस नेताओं के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि अपने खतरनाक राजनीतिक मंसूबों को साधने के लिए कांग्रेस और उसका 'टूलकिट गिरोह' भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश कर समाज को बांटने का काम कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगने और चौपाल लगाने का ढोंग करने वाले कांग्रेसियों को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए।

    कांग्रेस नीले कपड़े पहनकर कर रही नाटक- डिप्टी सीएम

    उन्होंने कहा कि बाबासाहेब की हमेशा सामाजिक और राजनीतिक उपेक्षा करने वाले कांग्रेस नेता आज वोट बैंक की खातिर उनके अपने होने का ढोंग कर रहे हैं। नेहरू परिवार के नेता अभी तक गांधी उपनाम बेचते रहे और अब उससे बात नहीं बन रही तो बाबासाहेब की तरह नीले कपड़े पहनकर उनके सपनों को बेचने का नाटक कर रहे हैं।

    इसे भी पढ़ें- मेरठ तक पहुंची आंबेडकर विवाद की आंच, सपा-कांग्रेस ने DM ऑफिस के दरवाजे किए बंद; 3 बड़े नेताओं के इस्तीफे की मांग

    केशव प्रसाद ने कांग्रेस पर किया तीखा हमला

    उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी विभाजनकारी, द्वेषपूर्ण राजनीति को बल देने और चुनावों में मिल रही हार से हताश कांग्रेस के नेताओं ने लोकतंत्र के मंदिर को भी नहीं छोड़ा। राहुल गांधी और उनके नेताओं के द्वारा किया गया ये कृत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जीवन भर बाबासाहेब का अपमान करने वाली कांग्रेस ने उन्हें भारत रत्न नहीं दिया और आरक्षण के सिद्धांतों की धज्जियां उड़ाईं।

    कांग्रेस ने आज तक अंबेडकर का स्मारक नहीं बनवाया था- केशव प्रसाद मौर्य

    उन्होंने कहा कि राज्यसभा में गृह मंत्री के पूरे बयान में से एक छोटे ‘एडिटेड वीडियो’ को पेश करके कांग्रेस नेता समाज को बांटने की साजिश कर रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, संजय गांधी, राजीव गांधी के नाम पर देश भर में लाखों स्मारक बनवाए, लेकिन बाबा साहेब अंबेडकर का स्मारक बनाने के लिए कोई प्रयास तक नहीं किया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में बाबासाहेब के जीवन के संबंधित पांच तीर्थ का विकास किया गया।

    इसे भी पढ़ें- 'कांग्रेस और BJP एक ही थाली के चट्टे-बट्टे...', बाबासाहेब को लेकर भड़कीं मायावती; अखिलेश ने माफी की मांग की