'कांग्रेस और BJP एक ही थाली के चट्टे-बट्टे...', बाबासाहेब को लेकर भड़कीं मायावती; अखिलेश ने माफी की मांग की
बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस के विरोध पर बसपा प्रमुख मायावती ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की उपेक्षा व देशहित में उनके संघर्ष को हमेशा आघात पहुंचाने वाली कांग्रेस पार्टी का इसको लेकर उतावलापन विशुद्ध छलावा है। मायावती ने आगे कहा कि कांग्रेस व भाजपा आदि पार्टियां एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। संसद में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस के विरोध पर बसपा प्रमुख मायावती ने तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के संसद में किए अनादर से देश भर में लोगों में भारी आक्रोश है। बाबा साहेब की उपेक्षा व देशहित में उनके संघर्ष को हमेशा आघात पहुंचाने वाली कांग्रेस पार्टी का इसको लेकर उतावलापन विशुद्ध छलावा है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे कहा कि बाबा साहेब का नाम लेकर उनके अनुयायियों के वोट के स्वार्थ की राजनीति करने में कांग्रेस व भाजपा आदि पार्टियां एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। बाबा साहेब के आत्म सम्मान के कारवां को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सभी पार्टियां बीएसपी को आघात पहुंचाने के षड्यंत्र में लगी रहती हैं।
1. परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का श्री अमित शाह द्वारा संसद में किए अनादर को लेकर देश भर में लोगों में भारी आक्रोश, लेकिन उनकी उपेक्षा व देशहित में उनके संघर्ष को हमेशा आघात पहुँचाने वाली कांग्रेस पार्टी का इसको लेकर उतावलापन विशुद्ध छलावा व स्वार्थ की राजनीति। 1/3
— Mayawati (@Mayawati) December 22, 2024
वास्तव में बाबा साहेब सहित बहुजन समाज में जन्मे महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों को भरपूर आदर-सम्मान केवल बीएसपी की सरकार में ही मिल पाया, जो इन जातिवादी पार्टियों को हजम नहीं है। विशेष रूप से सपा ने तो द्वेष के तहत नए जिले, नई संस्थाओं व जनहित योजनाओं आदि के नाम भी बदल डाले।
इसे भी पढ़ें- अमित शाह के बयान पर भड़कीं मायावती, कहा- मांगे माफी; आंदोलन की दे डाली चेतावनी
भागवत के मंच से बोले अखिलेश- गुजरात से हुई कलियुग की शुरुआत
उधर, फिरोजाबाद में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शिकोहाबाद के गांव नौकटा में रविवार शाम श्रीमद्भागवत कथा में हिस्सा लिया। उन्होंने मंच से कहा कि जिस क्षण भगवान श्रीकृष्ण ने प्राण त्यागे उसी क्षण से कलियुग की शुरुआत हो गई।
कहा कि जिस जगह प्राण त्यागे, उस जगह से कलियुग की शुरुआत हुई। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण ने गुजरात में प्राण त्यागे। भाजपा स्मारकों की नहीं बल्कि सौहार्द की खोदाई कर रही है। मोहन भागवत के बयान पर कहा कि लोगों की जान चली गई। इसके बाद इस तरह के बयान से कोई लाभ नहीं है। सपा मुखिया ने ये भी कहा कि भाजपा को बाबा साहब के अपमान को लेकर देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।