नेपाल में हिंसा के बाद यूपी में अलर्ट जारी, संदिग्धों पर कड़ी नजर; अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
नेपालगंज में मंगलवार को ओमकार परिवार के नेतृत्व में निकाले जा रहे शांति जुलूस पर समुदाय विशेष की पत्थरबाजी के बाद हिंसा भड़क गई थी। इसके बाद आगजनी तोड़फोड़ बमबाजी व फायरिंग की घटना घटित हुई थी। उपद्रवियों को काबू करने के लिए पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ हवाई फायरिंग की थी। हिंसा में पांच पुलिसकर्मियों समेत 30 लोग घायल हो गए थे।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। नेपाल में मंगलवार को हुई हिंसा के बाद यूपी में अलर्ट जारी किया गया है। स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने भारत-नेपाल सीमा पर पूरी सतर्कता बरते जाने के साथ ही सभी एडीजी जोन को चेकिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है। विशेषकर नेपाल सीमा से जुड़े जिलों में संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है, जिससे कहीं कोई गड़बड़ी न हो। कहा है कि सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाए। अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
नेपालगंज में मंगलवार को ओमकार परिवार के नेतृत्व में निकाले जा रहे शांति जुलूस पर समुदाय विशेष की पत्थरबाजी के बाद हिंसा भड़क गई थी। इसके बाद आगजनी, तोड़फोड़, बमबाजी व फायरिंग की घटना घटित हुई थी। उपद्रवियों को काबू करने के लिए पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ हवाई फायरिंग की थी।
हिंसा में पांच पुलिसकर्मियों समेत 30 लोग घायल हो गए थे। सभी को उपचार के लिए नेपालगंज के भेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद से नेपालगंज में कर्फ्यू लगा दिया गया था। लगभग 10 करोड़ से अधिक का कारोबार भी प्रभावित हुआ है।
यह भी पढ़ें: विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के बाद नेपाल में दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा, नेपालगंज में लगा कर्फ्यू
नेपाल में बैठकों का दौर जारी
नेपाल में हुई हिंसा के दूसरे दिन हालात को सामान्य बनाने के लिए बुधवार को लुंबनी प्रदेश के डीआईजी उमेशराज जोशी व बांके जिला डीएम बिपीन आचार्य के नेतृत्व में बांके नंबर दो के सांसद धवल समशेर राणा, नेपालगंज उपमहानगर पालिका मेयर प्रशांत विराट, उपमेयर कमरुद्दीन राई, एसपी सुशील सिंह राठौर ने बैठक की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।