एकेटीयू की वेबसाइट पर गहरा लाल रंग बताएगा नकलची कौन
यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अब हर दिन सेमेस्टर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों का ब्योरा ऑनलाइन किया जाएगा। ...और पढ़ें

लखनऊ (जागरण संवाददाता)। सूबे में इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजों में चल रही सेमेस्टर परीक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति भी ऑनलाइन कर दी गई है। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने यह नई व्यवस्था बुधवार से लागू कर दी है। इसके तहत उपस्थित, अनुपस्थित और नकल में पकड़े गए अभ्यर्थियों का पूरा ब्योरा वेबसाइट पर मिलेगा।
एकेटीयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अब हर दिन सेमेस्टर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों का ब्योरा ऑनलाइन किया जाएगा। इसमें उपस्थित अभ्यर्थियों का ब्योरा हरे रंग से दर्शाया जाएगा। वहीं अनुपस्थित विद्यार्थियों का ब्योरा लाल रंग से और नकल में पकड़े गए अभ्यर्थियों का ब्योरा गहरे लाल रंग से दर्शाया जाएगा।
विद्यार्थी व अभिभावक वेबसाइट पर अपनी उपस्थिति का ब्योरा देख सकेंगे। इससे परीक्षा में पारदर्शिता आएगी। एकेटीयू प्रशासन ने परीक्षा में नकल को रोकने के लिए भी सख्त इंतजाम किए हैं।
यह भी पढ़ें: बस्ती में घने कोहरे के कारण तीन ट्रक भिड़े, छह घायल
वह परीक्षा केंद्रों पर ई प्रश्नपत्र भेजता है। यह प्रश्नपत्र कोड वर्ड में होते हैं और इन्हें परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा विभाग द्वारा सेंटर प्रमुख को लॉगिन व पासवर्ड देकर उसे डिकोड करवाया जाता है। एकेटीयू परीक्षा में पर्याप्त सख्ती कर रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।