Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस्ती में घने कोहरे के कारण तीन ट्रक भिड़े, छह घायल

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Thu, 28 Dec 2017 11:00 AM (IST)

    पुलिस का कहना है कि सभी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है और उनके होश आते ही उनके परिजनों को इस बारे में सूचित कर दिया जाएगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बस्ती में घने कोहरे के कारण तीन ट्रक भिड़े, छह घायल

    बस्ती (जेएनएन)। बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रामजानकी मार्ग तिराहे पर गुरुवार की सुबह घने कोहरे के चलते तीन ट्रक आपस में भिड़ गए। इस दुर्घटना में तीनों ट्रकों के चालक व खलासी घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर उन्हें क्षतिग्रस्त ट्रकों से बाहर निकाला तथा जिला अस्पताल फैजाबाद ले गए। घायलों में एक ट्रक के चालक पुष्पेंद्र निवासी अलीगढ़ तथा दूसरे ट्रक चालक सत्येंद्र शुक्ल निवासी उन्नाव सहित अन्य चार खलासी व चालकों को बेहोशी की दशा में ट्रकों से निकाला गया।

    यह भी पढ़ें: लखनऊ बना देश का चौथा सबसे प्रदूषित शहर

    दो ही चालक अपना नाम बता सके, शेष चार अब भी बेहोश हैं। उनका नाम व पता नहीं मिल सका है। पुलिस का कहना है कि सभी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है और उनके होश आते ही उनके परिजनों को इस बारे में सूचित कर दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: उन्नाव में खराब खड़े ट्रक में घुसी कार, पांच लोग अंदर ही फंसे