मिल्कीपुर उपचुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव का हमला जारी, बोले- चुनाव लूटने वालों को ‘लोकतंत्र के जांबाज’ सम्मान दे भाजपा
Milkipur Bypoll Result 2025 उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर उपचुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव ने भाजपा पर चुनावी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने चुनाव कराने वालों को लोकतंत्र के जांबाज नाम से पुरस्कार देने की बात कही है। अखिलेश ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाए हैं और वाहनों को टोल मुक्त करने की मांग की है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। मिल्कीपुर उपचुनाव के परिणाम के बाद भाजपा की जीत को झूठी करार देने वाले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को भी हमला जारी रखा। उपचुनाव में गड़बड़ी के सवाल उठाए और गड़बड़ी करने वालों को ‘लोकतंत्र के जांबाज’ नाम से पुरस्कार देने की बात कहकर कटाक्ष किया।
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव ने इसे भाजपा द्वारा चुनावी तंत्र के दुरुपयोग का परिणाम बताया था। रविवार को उन्होंने इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि चुनाव कराने वालों को कुछ लोगों को अवार्ड देना चाहिए। एक अवार्ड उस व्यक्ति को जिसने मिल्कीपुर में भाजपा के लिए अकेले छह वोट डाले। एक अवार्ड उन लोगों को जिन्होंने उन लोगों से मतदान करवाया जो दुनिया से जा चुके है और उनसे भी, जिनके मतदान के दिन कहीं और ड्यूटी करने के प्रमाण हैं।
इसे भी पढ़ें- 'क्या मुंह लेकर जनता के बीच जाएंगे विपक्षी', BJP की जीत से खुश घटक दलों ने सपा पर कसा तंज
कहा कि एक अवार्ड उन कर्मचारियों को जिन्होंने आंखें बंद करके ऐसे लोगों के मतदान करने को संभव बनाया। एक अवार्ड उन अधिकारियों को जिन्होंने सत्ताधारियों द्वारा दिये गये टार्गेट को स्वयं पूरी कर्तव्यनिष्ठा से संपन्न कर किसी पर ‘एहसान’ किया। सबसे बड़ा अवार्ड चुनाव कराने वालों को खुद को ही देना चाहिए, जिन्होंने ‘सत्ता सेवा’ के लिए अपनी गौरवशाली निष्पक्ष चुनाव कराने की परंपरा का संपूर्ण त्याग कर दिया।
अखिलेश यादव सोशल मीडिया एक्स पर तंज कर रहे हैं। जागरण
अखिलेश यादव ने कटाक्ष करते हुए लिखा कि ऐसा महान त्याग अगर पुरस्कृत नहीं होगा तो पुरस्कारों का महत्व ही क्या रह जाएगा और ऐसा करने के बाद अंत में उन्हें अपने गले में एक माला भी डाल लेनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें- यूपी में टीचरों व कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अपार आइडी के चक्कर में नहीं रुकेगा वेतन, सभी DIOS को निर्देश जारी
महाकुंभ में हो आपात व्यवस्थाएं, फ्री हों टाेल
सपा मुखिया ने रविवार को महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाए। एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उप्र में वाहनों को टोल मुक्त किया जाना चाहिए। जब फिल्मों को मनोरंजन कर मुक्त किया जा सकता है तो महाकुंभ पर गाड़ियां कर मुक्त क्यों नहीं की जा सकतीं।
नवाबगंज, गौहनिया और वाराणसी की तरफ़ से आने वाले रास्ते पर जाम का उल्लेख कर श्रद्धालुओं के लिए तुरंत आपातकालीन व्यवस्था करने की बात कही। अखिलेश यादव ने कहा कि उप्र सरकार असफल हो चुकी है। वो अहंकार से भरे झूठे विज्ञापन में ही दिख रही है, लेकिन सच में जमीन पर नदारद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।