Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडीए पाठशाला में A फॉर अखिलेश और D फॉर डिंपल पढ़ाए जाने पर सपा प्रमुख की प्रतिक्रिया, बोले- मैं N फॉर...

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 04:50 PM (IST)

    सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर पीडीए पाठशाला अभियान शुरू हुआ। पाठशाला में बच्चों को ए फॉर अखिलेश बी फॉर बाबा साहब सी फॉर चौधरी चरणसिंह और डी फॉर डिंपल पढ़ाया गया। अखिलेश यादव ने कहा कि वह एन फॉर न्यूज पढ़ाएंगे। उन्होंने भाजपा पर शिक्षा छीनने का आरोप लगाया। सहारनपुर में सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा ने पीडीए पाठशाला शुरू की जिसमें बच्चों को राजनैतिक पाठ पढ़ाया गया।

    Hero Image
    पीडीए पाठशाला में A फॉर अखिलेश और D फॉर डिंपल पढ़ाए जाने पर सपा प्रमुख की प्रतिक्रिया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश के बाद पीडीए पाठशाला अभियान शुरू कर दिया गया है। पीडीए की पाठशाला में बच्चों को ए फोर अखिलेश, बी फोर बाबा साहब, सी फोर चौधरी चरणसिंह और डी फोर डिंपल पढ़ाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे जुड़ा सवाल जब सपा सुप्रीमो से पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं N फॉन न्यूज पढ़ाऊंगा। इसके साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पाठशाला बंद क्यों हुई, आप (भाजपा सरकार) शिक्षा को क्यों छीन रहे हैं? शिक्षा का अधिकार का कानून है।

    कहां चली पीडीए की पाठशाला? 

    सहारनपुर के मल्हीपुर रोड़ नया गांव सिद्पुरा में वरिष्ठ सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा पीडीएफ पाठशाला शुरू की। गांव के बच्चों को एकत्रित किया। पाठशाला में बच्चों को राजनैतिक पाठ पढ़ाया। सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा ने गांव के बच्चों को पीडीए पाठशाला में बच्चों को ए फोर अखिलेश, बी फोर बाबा साहब और सी फोर चौधरी चरणसिंह पढ़ाते हुए दिखाई दिए।

    सपा नेता के घेर में चली इस पाठशाला पीडीए के बोर्ड लगाए गए। साथ ही गांव से शिक्षा से वंचित एक-एक बच्चों को एकत्रित किया गया। इस पाठशाला का समर्थकों ने सराहा। इसका वीडिया इंटरनेट मीडिया पर भी तेजी से प्रसारित हो रहा है।

    यह भी पढ़ें- Dimple Yadav News: डिंपल के अपमान पर दोहरी उलझन में फंसी अखिलेश यादव की पार्टी, भाजपा के हमलों से बढ़ रही है चुनौती