'...लगा जैसे PoK हमारा हो जाएगा', संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर अखिलेश यादव; पूछा- आखिर क्यों करना पड़ा सीजफायर?
उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से सपा सांसद अखिलेश यादव ने संसद सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए सरकार को घेरा। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीजफायर क्यों हो गया? जबकि हमें यह प्रतीत हुआ कि PoK हमारा हो जाएगा। अखिलेश यादव मंगलवार को मानसून सत्र के दौरान बोल रहे थे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से सपा सांसद अखिलेश यादव ने संसद सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए सरकार को घेरा। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीजफायर क्यों हो गया? जबकि हमें यह प्रतीत हुआ कि PoK हमारा हो जाएगा। अखिलेश यादव मंगलवार को लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान बोल रहे थे।
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के पराक्रम की प्रशंसा के साथ अखिलेश यादव ने बोलना शुरू किया। उन्होंने कहा कि उस समय हमने बड़े चैनलों पर देखा कि लाहौर, कराची हमारा हो गया है। उस दौरान की कमेंट्री देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे पीओके हमारा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि छह महीने में पीओके पर कब्जा करने का दावा करने वाली सरकार पीछे कैसे हट गई।
अखिलेश यादव ने कहा कि जिस विषय पर वे बोलने पर खड़े हुए हैं, वह दरअसल होना ही नहीं चाहिए। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजादी के इतने साल बाद भी इस तरह के मुद्दे बने हुए हैं। यह बात पक्ष-विपक्ष की नहीं है, देश की सुरक्षा और जनता की रक्षा की बात है।
उन्होंने सवाल किया हम ऐसी कोई नीति-रणनीति क्यों नहीं बनाते कि हमारी सीमाएं शांत रहें? लेकिन पहलगाम की घटना ने साबित कर दिया है कि लापरवाही देशवासियों की जान ले सकती है।
पक्ष पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि उत्तेजित भाषा का प्रयाेग कर जनता को सम्मोहित करने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के इमोशन का लाभ उठा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।