Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘इसका जवाब चुनाव आयोग…; लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले अखिलेश यादव को हुई आशंका, लगा दिया ये बड़ा आरोप

    Updated: Mon, 03 Jun 2024 05:19 PM (IST)

    अखिलेश ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने न्यायालय तक में अपने लोग पिछले दरवाजे से सेट किए हैं। न्यायाधीशों से खुलकर एक विचारधारा विशेष के लिए बया ...और पढ़ें

    Hero Image
    लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले अखिलेश यादव को हुई आशंका।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतगणना से एक दिन पहले सोमवार को एग्जिट पोल पर फिर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा की रैलियों में सन्नाटा था इसके बावजूद एग्जिट पोल वाले 300 पार सीटें दिखा रहे हैं। एग्जिट पोल करने वाली वही संस्थाएं हैं जो भाजपा का बूथ प्रबंधन का भी काम करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश यादव ने कहा हमारे आंतरिक सर्वे में विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए की प्रदेश में सबसे अधिक सीटें आ रही हैं। भाजपा विपक्ष को डरा रही है, लेकिन जनता तैयार है और वह करो या मरो की तरह आंदोलित है।

    पिछले दरवाजे से सेट किए गए लोग

    अखिलेश ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने न्यायालय तक में अपने लोग पिछले दरवाजे से सेट किए हैं। न्यायाधीशों से खुलकर एक विचारधारा विशेष के लिए बयान दिलवाएं। नौकरशाही में लेटरल एंट्री के नाम पर यही धांधली की। झूठे आंकड़ों से देश को छला है। 

    सपा मुखिया ने अपनी बात शुरू करने के लिए एक शेर पढ़ा, ''जितनी ऊंचाई पर जाकर कटती है पतंग उतना ही बड़ा होता है उसका पतन।'' उन्होंने कहा कि भाजपा ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ा और भाईचारा खत्म किया। जाति के खिलाफ जाति, संप्रदाय के खिलाफ संप्रदाय को लड़वाया है।

    सरकार बचाने के लिए ईडी-सीबीआई का इस्तेमाल

    अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने ईडी-सीबीआई को सरकार बचाने के लिए इस्तेमाल किया। भाजपा की भ्रष्ट नीतियां देश के लिए खतरनाक हैं। भाजपा का झूठा राष्ट्रवाद, चीन की घुसपैठ से रेजांग ला मेमोरियल जैसे शहीदों के बलिदान का स्मारक तक नहीं बचा पाया है। भाजपा की नीतियां भविष्य में भी देश की रक्षा के लिए असमर्थ व अक्षम हैं।

    चुनाव आयोग को देना चाहिए जवाब

    अखिलेश ने चुनाव के बाद अंतिम वोट प्रतिशत बढ़ने के प्रश्न पर कहा कि इसका जवाब चुनाव आयोग को देना चाहिए अगर किसी को इस बात का शक है कि वोट आखिरकार क्यों बढ़ रहा है? जो फार्म 17 सी है उसमें पूरी जानकारी है कितना वोट पड़ा है। मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग तमाम नियमों का पालन करेगा। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि भाजपा अपने अधिकारियों से मतगणना का काम धीमे-धीमे कराकर रात करवाकर बिजली भी गुल करवा सकती है।

    यह भी पढ़ें: बिहार में इंडी गठबंधन को कितनी आ रहीं सीटें? विजय सिन्हा ने यूपी में खुलकर बताया, बयान से मचेगी हलचल

    यह भी पढ़ें: यूपी की इस हॉट सीट पर कौन मारेगा बाजी? Lok Sabha Election Result से पहले चाय की दुकानों पर हार-जीत की चर्चा तेज