Move to Jagran APP

पिता मुलायम सिंह के बाद अखिलेश यादव को मिला चाचा शिवपाल का आशीर्वाद

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव की लंबे समय से चली आ रही तनातनी अब समाप्त होने की ओर है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Thu, 05 Oct 2017 11:18 AM (IST)Updated: Thu, 05 Oct 2017 01:25 PM (IST)
पिता मुलायम सिंह के बाद अखिलेश यादव को मिला चाचा शिवपाल का आशीर्वाद
पिता मुलायम सिंह के बाद अखिलेश यादव को मिला चाचा शिवपाल का आशीर्वाद

लखनऊ (जेएनएन)। ताजनगरी आगरा में समाजवादी पार्टी के दसवें राष्ट्रीय अधिवेशन की पूर्व संख्या पर पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को बड़ा तोहफा मिला है। लखनऊ में पिता मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद पाने के बाद आगरा पहुंचे अखिलेश यादव को कल चाचा शिवपाल सिंह यादव का आशीर्वाद भी मिल गया। माना जा रहा है कि इस कुनबे का करीब साल भर पहले की रार की आग अब ठंडी पड़ जाएगी। 

loksabha election banner

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव की लंबे समय से चली आ रही तनातनी अब समाप्त होने की ओर है। कल आगरा में अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने चाचा शिवपाल सिंह यादव को फोन करके उनसे आशीर्वाद लिया है। अखिलेश कल अपने चाचा शिवपाल यादव के प्रति काफी नरम नजर आए। उन्होंने कहा कि मेरी चाचा शिवपाल से बात हुई है। उन्होंने आशीर्वाद दिया है।

लखनऊ में शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि अखिलेश यादव का फोन आया था और उन्होंने आशीर्वाद मांगा तो हमने उनको आशीर्वाद दे दिया। शिवपाल ने कहा कि उन्होंने अखिलेश यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी और आशीर्वाद दिया। आगरा अधिवेशन में न जाने की बाबत शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य ही नहीं हैं, इस कारण अधिवेशन में शामिल नहीं होंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे अपनी उम्र और रिश्ते का फायदा मिला। उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया और साथ ही मुबारकबाद भी दी।

मुलायम सिंह यादव ने 25 सितम्बर को लखनऊ प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव को अपना आशीर्वाद देकर करीब 13 महीने से चली आ रही तकरार को खत्म करने का रास्ता निकाल लिया था। उस प्रेस कांफ्रेंस में शिवपाल सिंह यादव नहीं गए थे। इसमें मुलायम सिंह यादव ने नई पार्टी बनाने से साफ इनकार करने के साथ ही समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को आशीर्वाद दिया। इसके बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, मुलायम सिंह जिंदाबाद।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव दोबारा चुने गए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

पार्टी के सूत्रों के मुताबिक मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव के साथ सुलह का खाका तैयार कर लिया है। सब ठीक रहा तो अखिलेश यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होने के बाद शिवपाल सिंह यादव को राष्ट्रीय महासचिव बनाया जा सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने नेताजी से आशीर्वाद मांगा है, मैं चाहता हूं वो आगरा आएं। 

यह भी पढ़ें: सपा राष्ट्रीय सम्मेलन एक दिन पहले अखिलेश का मोदी और योगी पर निशाना

पिछले नौ महीने से मुलायम कुनबे में कलह चल रही है। अखिलेश यादव और शिवपाल के बीच दुश्मनी इतनी गहरी हो गई थी कि दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला भी थम गया था, लेकिन अब दुश्मनी की बर्फ पिघलने लगी है। कल शिवपाल ने अखिलेश को फोन करके अध्यक्ष बनने की अग्रिम बधाई दी, तो दूसरी ओर अखिलेश ने भी कहा चाचा शिवपाल का उन पर आशीर्वाद है और आगे भी रहेगा।

यह भी पढ़ें: सपा को कन्नौज में झटका, पंचायत अध्यक्ष व सदर ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सितंबर 2016 से ही अखिलेश और शिवपाल के बीच संबंध खराब चल रहे थे। यहां तक जसवंतनगर में वोटिंग के दिन भी शिवपाल ने आरोप लगाया था कि प्रशासन ने साजिश के तहत उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज किया। शिवपाल कई मंचों से अपरोक्ष तौर पर अखिलेश यादव को निशाने पर लेते रहे हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.