Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में वर्ल्ड क्लास स्कूल विकसित करके दिखाएं, योगी के ‘उर्दू’ वाले बयान पर सपा का पलटवार

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Tue, 18 Feb 2025 09:13 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी ने विधानसभा में उर्दू को शामिल करने की मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हमले पर पलटवार किया है। अखिलेश यादव ने सरकार को प्रदेश में विश्व स्तरीय स्कूल विकसित करने की चुनौती दी है। वहीं शिवपाल यादव ने शिक्षा व्यवस्था पर प्रश्न उठाते हुए संविधान में हर भाषा को सम्मान देने की बात याद दिलाई है ।

    Hero Image
    सीएम योगी और अखिलेश यादव - जागरण

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। विधानसभा की कार्यवाही में स्थानीय भाषाओं के साथ उर्दू को भी शामिल करने की सपा की मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हमले पर सपा ने भी पलटवार किया है। योगी ने कहा था कि सपा के लोग अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ाएंगे और जब सरकार आम जनता के बच्चों को बेहतर सुविधाएं देने की बात करती है तो ये लोग उर्दू थोपने की वकालत करने लगते हैं। बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके जवाब में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार को प्रदेश में विश्व स्तरीय स्कूल विकसित करने की चुनौती दी। वहीं राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने शिक्षा व्यवस्था पर प्रश्न उठाने के साथ संविधान में हर भाषा को सम्मान देने की बात याद दिलाई।

    अखिलेश यादव ने दी चुनौती

    अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि दूसरों पर भाषागत प्रहार करके समाज में भेद उत्पन्न करने वालों में यदि क्षमता हो तो यूपी में ऐसे वर्ल्ड क्लास स्कूल विकसित करके दिखाएं कि लोग बच्चों को पढ़ने के लिए बाहर न भेजें, लेकिन इसके लिए विश्व स्तरीय दृष्टिकोण विकसित करना होगा।

    जो आज तक आसपास के एक-दो देश ही गए हों, उनका नज़रिया कैसे इतना बड़ा हो सकता है कि वो इतना बड़ा काम कर पाएंगे। वहीं शिवपाल यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव सरकार की नाकामी का सबूत है। अब तो खुद प्रदेश के मुखिया भी इसे स्वीकार रहे हैं।

    मुख्यमंत्रीजी, असली दोहरा चरित्र तो आपकी सरकार का है जो खुद अरबों रुपये के इवेंट और प्रचार पर खर्च करती है, लेकिन गरीब के बच्चे की शिक्षा का बजट काट देती है।

    उर्दू से इतनी परेशानी क्यों : शिवपाल

    शिवपाल ने कहा कि आपको उर्दू से इतनी परेशानी क्यों है? क्या संविधान में हर भाषा को सम्मान देने की बात नहीं कही गई? समाजवादियों ने हमेशा सबको साथ लेकर चलने की राजनीति की है, न कि नफरत फैलाने की। उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण पर भी कटाक्ष किया।

    ये भी पढ़ें - 

    Saint Premanand: रात के करीब 2 बजे कुटिया से निकले संत प्रेमानंद के शिष्य, फिर जो हुआ, देख लोग रह गए दंग!