Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Agneepath Scheme: अख‍िलेश यादव ने अग्निपथ योजना को लेकर भाजपा पर क‍िया हमला, बोले- सैन्य भर्ती को लेकर सरकार का रवैया लापरवाह

    By Prabhapunj MishraEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jun 2022 03:37 PM (IST)

    Agneepath Scheme अग्निपथ योजना को मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने जहां सैन्य इतिहास का स्वर्णिम अध्याय बताया था वहीं सपा प्रमुख अख‍िलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसे युवाओं के भव‍िष्‍य के साथ खि‍लवाड़ बताते हुए इस योजना का व‍िरोध क‍िया है।

    Hero Image
    Agneepath Scheme: अख‍िलेश यादव ने अग्निपथ योजना का क‍िया व‍िरोध

    लखनऊ, जेएनएन। अग्निपथ योजना को लेकर बसपा प्रमुख मायावती के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अख‍िलेश यादव ने केन्‍द्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। अख‍िलेश ने कहा क‍ि अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए घातक साबित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा प्रमुख अख‍िलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा क‍ि, 'देश की सुरक्षा कोई अल्पकालिक या अनौपचारिक विषय नहीं है, ये अति गंभीर व दीर्घकालिक नीति की अपेक्षा करती है। सैन्य भर्ती को लेकर जो खानापूर्ति करनेवाला लापरवाह रवैया अपनाया जा रहा है, वो देश और देश के युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए घातक साबित होगा। अग्निपथ से पथ पर अग्नि न हो।

    अग्निपथ योजना के तहत कितनी मिलेगी सैलरी: अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा। चौथी साल तक बढ़कर ये 6.92 लाख तक पहुंच जाएगा। इसके अलावा अन्य रिस्क और हार्डशिप भत्ते भी मिलेंगे। चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि दी जाएगी। इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

    ये भी पढ़ें...अग्निपथ का आगरा में विरोध, सैकड़ों 'भावी अग्निवीर' उतरे सड़कों पर, एमजी रोड पर भयंकर जाम, देखें तस्वीरें

    अग्निवीरों की भर्ती पूरे देश में आयोजित की जाएगी। मेरिट में आए युवाओं को इसमें चुना जाएगा। चुने गए कैंडिडेट्स बतौर अग्निवीर 4 साल तक सेना में सर्विस देंगे। चार साल की सेवा के बाद अग्निवीर सेना की नौकरी छोड़ देंगे। इसके बाद वह समाज में एक स्कील्ड नागरिक के तौर पर अनुशासित जीवन जी सकते हैं। मेरिट के आधार पर और सेना की जरूरत के हिसाब से सेना 25 फीसद अग्निवीरों को रेगुलर कैडर में समायोजित कर सकती है। होलोग्राफिक्स, नाइट, फायर कंट्रोल सिस्टम से लैस होंगे जवान। हैंड हेल्ड टारगेट सिस्टम भी जवानों के हाथ में दिए जाएंगे। इसके लिए 10 हफ्ते लेकर 6 महीने तक ट्रेनिंग दिए जाएंगे। साढ़े 17 से 21 साल उम्र के युवा इसमें नौकरी पा सकते हैं।

    चार साल के लिए सेना में शामिल होंगे युवा: अग्निपथ योजना के तहत युवा चार साल के लिए सेना में शामिल होंगे और देश की सेवा करेंगे। यह रक्षा बलों का खर्च और उम्र घटाने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है। चार साल के बाद 80 प्रतिशत सैनिकों को कार्यमुक्त कर दिया जाएगा और आगे रोजगार के अवसर मुहैया कराने में सेना उनकी मदद करेगी। देश की सेवा कर चुके ऐसे प्रशिक्षित और अनुशासित युवाओं के लिए नौकरियां आरक्षित करने में विभिन्न कारपोरेशंस को भी रुचि होगी।