अग्निपथ का आगरा में विरोध, सैकड़ों 'भावी अग्निवीर' उतरे सड़कों पर, दिल्ली हाइवे भी जाम, देखें तस्वीरें
केंद्र सरकार ने सेना में अग्निपथ योजना के तहत चार साल के लिए अग्निवीर रखे जाने का फैसला लिया है। तीन साल से लिखित परीक्षा का इंतजार कर रहे सैकड़ों युवा आगरा में एमजी रोड पर डटे हुए हैं। वहीं मथुरा में भी दिल्ली हाइवे पर जाम है।

आगरा, जागरण संवाददाता। केंद्र सरकार की ओर से लागू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में सैकड़ों भावी अग्निवीर आगरा में सड़कों पर उतर आए हैं। ये सभी युवा आगरा ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों और कस्बों से भी हैं। हाथ में तिरंगा लिए युवाओं ने एमजी रोड पर जाम लगा दिया है। वह केंद्र सरकार से इस योजना को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। युवाओं के आक्रोश के आगे पुलिस भी मूक बनी हुई है। एमजी रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। दूसरी तरफ मथुरा में युवाओं ने आगरा−मथुरा हाइवे पर जाम लगा दिया है।
केंद्र सरकार ने चंद दिन पहले सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लागू की है। इसमें चार साल की अवधि के लिए अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। योजना का विरोध करते हुए सैकड़ों की संख्या युवा गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे सेना भर्ती कार्यालय पर इकट्ठे हो गए। यहां जमकर नारेबाजी करने लगे। इस पर सेना और सेना पुलिस ने उन्हें वहां से समझाते हुए हटा दिया। बाद में ये युवा एमजी रोड पर स्टेट बैंक तिराहा पर आकर बैठ गए और सड़क पर जाम लगा दिया।
युवाओं का कहना है कि उन्होंने तीन साल पहले जनवरी 2019 में आनंद इंजीनियरिंग कालेज में हुई भर्ती रैली में भाग लिया था। दौड़ और फिजिकल टेस्ट पास कर लिया था। केवल लिखित परीक्षा रह गई थी। कोविड की वजह सेे सात बार लिखित परीक्षा स्थगित कर दी गई। सरकार ने पुरानी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करते हुए अग्निपथ योजना के तहत भर्ती करने का जो फैसला किया है, उसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। आगरा से करीब 3300 युवाओं का चयन हुआ था, इन सभी के भविष्य से ये सरकार का छल है।
जाम लगाए जाने से एमजी रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है लेकिन युवाओं के गुस्से के आगे मूक बना हुआ है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने युवाओं से बात की तो उन्होंने शर्त रखी है कि 20 जून तक सरकार अपने फैसले को वापस ले, अन्यथा आगरा से हजारों युवा दिल्ली कूच करेंगे और वहां किसी भी स्थिति तक जाने को तैयार हैं।
एंबुलेंस को दिया रास्ता
बेहद गुस्से से भरे युवा एकतरफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे और किसी भी वाहन को निकलने नहीं दे रहे थे। लेकिन एंबुलेंस आने पर इन लोगों ने रास्ता बनाकर उसे निकलवाया।
अग्निपथ योजना के विरोध में आगरा दिल्ली हाइवे पर जाम लगाते युवा।
आगरा−दिल्ली हाइवे पर भी जाम
केंद्र सरकार की सेना में भर्ती के लिए बनाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं में आक्रोश बढ़ रहा है। गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने मथुरा में रैपुराजाट गांव के पास आगरा-दिल्ली हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम के कारण दोनों ओर से हाईवे पर यातायात ठप हो गया है। पुलिस युवाओं को समझकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है।
अग्निपथ के जरिए युवाओं की सेना में भर्ती के लिए बनाई गई योजना के खिलाफ गुरुवार को युवा सड़कों पर उतर आए। करीब 12 बजे युवाओं ने आगरा-दिल्ली हाईवे पर रैपुरा जाट के निकट जाम लगा दिया। युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। युवाओं ने हाईवे के दोनों ओर जाम लगा दिया। इससे आगरा और दिल्ली से आने वाले जहां के तहां रुक गए। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। हाईवे पर युवाओं के समझाने के लिए एसडीएम प्रशांत नागर भी अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पहुंचे।
आगरा जयपुर हाइवे पर प्रदर्शन करते युवाओं को समझाते पुलिस प्रशासन के अधिकारी।
आगरा−जयपुर हाइवे पर भी जाम
अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने सैकड़ों की संख्या में आगरा जयपुर हाइवे पर लेदर पार्क महुअर के पास इकट्ठा होकर गुरुवार सुबह विरोध किया। सूचना पर सीओ अछनेरा थानाध्यक्ष अछनेरा अनुराग शर्मा सहित भारी पुलिस बल पहुंच गया। युवाओं ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार किरावली नीरज शर्मा को ज्ञापन सौंप कर नई सेना भर्ती योजना अग्निपथ जो कि केवल 4 वर्ष के लिए है को रद्द करने की मांग की और पुरानी भर्ती में लिखित परीक्षा जल्द से जल्द कराने की मांग की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।