Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आकाश पर लगी बसपा की 'बंदिश'… लोगों ने बताया लंबी रेस का घोड़ा, मायावती को खरी-खोटी सुना रहा बहुजन समाज!

    Updated: Wed, 08 May 2024 04:53 PM (IST)

    मायावती के इस फैसले की इंटरनेट मीडिया पर लोगों ने आलोचना की है। मंगलवार को इस संबंध में मायावती द्वारा एक्स पर किए गए पोस्ट में यह प्रतिक्रिया देखने को मिली। मायावती की बुधवार को हरदोई में हुई रैली के यूट्यूब पर हो रहे प्रसारण के दौरान भी लोगों ने इस संबंध में तीखे कमेंट लिखे और आकाश आनंद को वापस लाने की मांग की।

    Hero Image
    आकाश पर लगी बसपा की 'बंदिश'… लोगों ने बताया लंबी रेस का घोड़ा।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती द्वारा आकाश आनंद पार्टी को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाए जाने के साथ ही उन्हें उत्तराधिकारी बनाने का निर्णय वापस लिए जाने का फैसला बहुजन समाज को रास नहीं आया है। 

    मायावती के इस फैसले की इंटरनेट मीडिया पर लोगों ने आलोचना की है। मंगलवार को इस संबंध में मायावती द्वारा एक्स पर किए गए पोस्ट में यह प्रतिक्रिया देखने को मिली। मायावती की बुधवार को हरदोई में हुई रैली के यूट्यूब पर हो रहे प्रसारण के दौरान भी लोगों ने इस संबंध में तीखे कमेंट लिखे और आकाश आनंद को वापस लाने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खत्म हो जाएगा माहौल

    नवनीत कुमार ने एक्स पर लिखा कि जो भी माहौल बना था सब खत्म हो जाएगा, फालतू का निर्णय है। वहीं, बसपा से जुड़े अरविंद प्रताप लिखते हैं कि बहन जी का फैसला सिर आंखों पर है लेकिन आकाश आनंद को चुनावी मैदान से हटाने से कार्यकर्ताओं में अधिक हताशा व निराशा आएगी। हमें आकाश आनंद जैसे तेज तर्रार मार्गदर्शक की जरुरत थी। 

    पुष्पेंद्र ने लिखा कि मैं भी आज से विराम लेता हूं ट्वीटर से, जब तक आकाश भैया की एंट्री नहीं होगी। 

    अपने को सामाजिक कार्यकर्ता बताने वाले शिवराज यादव ने लिखा कि जब आकाश आनंद आए तो उन्होंने अपनी रैलियां शुरू की, उनकी सभाओं में जो भाषण होते थे वह आईएनडीआईए गठबंधन से ज्यादा बीजेपी के प्रति कड़े शब्द होते थे। 

    बसपा को शून्य पर ला दिया

    आकाश आनंद के तेवर को देखते हुए सभी विपक्षी दलों के समर्थकों ने उनकी तारीफ की, यहां तक की सपा कार्यकर्ताओं ने भी। ओमकार सिंह ने लिखा, आकाश आनंद का भाषण बड़ा तगड़ा था और लंबी रेस का घोड़ा था, लेकिन आपने अपने स्वार्थ के आगे फिर बसपा को शून्य पर ला दिया।

    देवेश यादव लिखते हैं कि आकाश आनंद को सुनकर ऐसा लग रहा था कि बीएसपी फिर जीवित हो जाएगी, लेकिन आज देखकर लग रहा है कि बहनजी ने सोच रखा है बीजेपी के खिलाफ नहीं जाएंगी। 

    बिट्टू शर्मा लिखते हैं कि बीजेपी को पूरा फायदा ना पहुंचाने के कारण अयोग्य साबित हुए आकाश आनंद। बीएसपी के समर्थक संजय कुमार लिखते हैं कि खबर सुनकर काफी निराशा हुई।

    यह भी पढ़ें: आकाश आनंद के पर कतरे जाने पर क्या बोले अखिलेश, बताया- मायावती ने BSP में क्यों किया इतना बड़ा फेरबदल