UP Farmers: किसानों के लिए सरकार की नई योजना, कृषि ड्रोन से लेकर हार्वेस्टर तक सब कुछ मिलेगा सस्ते में
उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान दे रही है जिसमें ड्रोन भी शामिल हैं। किसान 12 जुलाई तक ऑनलाइन पोर्टल www.agridarshan.up.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। यह योजना सब मिशन आन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन और अन्य योजनाओं के तहत कार्यान्वित की जा रही है जिसमें विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों पर सब्सिडी उपलब्ध है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। किसानों की सुविधा के लिए सरकार कृषि यंत्रों पर अनुदान दे रही है। इनमें कृषि ड्रोन भी शामिल है। अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन की शुरुआत हो गई है। किसान 12 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
कृषि विभाग द्वारा संचालित सब मिशन आन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन, मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेंट आफ क्राप रेज्ड्यू व अन्य योजना के हाईटेक हब फार कस्टम हायरिंग, कस्टम हायरिंग सेंटर, फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना, कृषि ड्रोन, फसल अवशेष प्रबंधन के प्रमुख कृषि यंत्र व कृषि रक्षा उपकरण आदि पर अनुदान प्रदान दिया जा रहा है।
इनमे कंबाइन हार्वेस्टर विद सुपर एसएमएस, न्यूमेटिक प्लांटर, मेज सेलर, पापिंग मशीन, बैच ड्रायर, थ्रेसिंग फ्लोर, स्माल गोदाम, आयल एक्सट्रैक्शन यूनिट-मिनी एक्सट्रैक्शन यूनिट, शुगर केन सेटलिंग प्लांटर, शुगर केन पावर वीडर आदि यंत्र भी शामिल हैं।
विभाग के अनुसार किसानों को अनुदान पाने के लिए विभागीय पोर्टल www.agridarshan.up.gov.in पर किसान कार्नर के अंतर्गत यंत्र बुकिंग प्रारंभ पर क्लिक करके आनलाइन आवेदन करना होगा। यंत्रों के विवरण, यंत्र बुकिंग व अनुदान प्रक्रिया से संबंधित जानकारी भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।