Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    समाजवादी पार्टी के इन तीन विधायकों पर मेहरबान हुआ केंद्र, बढ़ाई सुरक्षा, कमांडो रहेंगे साथ

    Updated: Sat, 23 Mar 2024 08:32 PM (IST)

    UP News लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के नेताओं पर केंद्र मेहबान है। राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट डालने वाले अयोध्या की गोसाईगंज सीट से सपा विधायक अभय सिंह के अलावा तीन अन्य विधायकों को भी केंद्रीय गृह मंत्रालय सुरक्षा प्रदान की है। इनमें रायबरेली की ऊंचाहार सीट से सपा विधायक मनोज पांडेय भी शामिल हैं।

    Hero Image
    समाजवादी पार्टी के इन तीन विधायकों पर मेहरबान हुआ केंद्र, बढ़ाई सुरक्षा

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट डालने वाले अयोध्या की गोसाईगंज सीट से सपा विधायक अभय सिंह के अलावा तीन अन्य विधायकों को भी केंद्रीय गृह मंत्रालय सुरक्षा प्रदान की है। इनमें रायबरेली की ऊंचाहार सीट से सपा विधायक मनोज पांडेय को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेठी की गौरीगंज सीट से सपा विधायक राकेश सिंह तथा जालौन की कालपी सीट से सपा विधायक विनोद चतुर्वेदी को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। सभी सपा विधायकों की सुरक्षा में सीआरपीएफ के कमांडो तैनात रहेंगे। अभय सिंह को भी वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

    अभय सिंह को कल मिली सुरक्षा

    राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट डालने वाले अयोध्या की गोसाईगंज सीट से सपा विधायक अभय सिंह को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। अभय सिंह की सुरक्षा में सीआरपीएफ के कमांडो तैनात रहेंगे।

    तैनात रहेंगे सीआरपीएफ के कमांडो

    विधायक के आवास पर सीआरपीएफ के पांच कमांडो मुस्तैद रहेंगे, जबकि एक कमांडो उनके साथ चलेगा। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से खतरे के चलते विधायक को सुरक्षा प्रदान की गई है। इस सुरक्षा से कई सारे कयास भी लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि सपा के बगावती नेताओं को केंद्र की ओर से तोहफा मिल रहा है। 

    यह भी पढ़ें: UP Politics: 'खाते ही नहीं मुख्यमंत्री भी हो रहे सीज', सपा मुखिया का BJP पर तंज, ध्यान भटकाने को तरह-तरह के हथकंडे अपना रही पार्टी