Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Action on Negligence : जीएसटी चोरी रोकने में लापरवाही पर सचल दल से हटाए गए तीन सहायक आयुक्त

    By Jagran NewsEdited By: Dharmendra Pandey
    Updated: Sat, 28 Jun 2025 02:03 PM (IST)

    Action on Negligence in GST Department पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर विभाग की समीक्षा बैठक में लक्ष्य के मुताबिक राजस्व वसूली न होने पर नाराजगी जताते हुए जीएसटी चोरी पर कड़ाई से अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। सहायक आयुक्तों को अब टैक्स आडिट का दायित्व सौंपा गया है।

    Hero Image
    जीएसटी चोरी रोकने में लापरवाही पर सचल दल से हटाए गए तीन सहायक आयुक्त

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : राज्य कर विभाग ने जीएसटी चोरी करने वालों को पकड़ने में लापरवाही बरतने पर तीन सहायक आयुक्तों को सचल दल के प्रभारी पद से हटा दिया है। हटाए गए सहायक आयुक्तों को अब टैक्स आडिट का दायित्व सौंपा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएसटी चोरी रोकने में सचल दल के अधिकारियों की लापरवाही पर कड़ा रुख दिखाते हुए राज्य कर विभाग के प्रमुख सचिव एम. देवराज ने तीन सहायक आयुक्तों पर कार्रवाई की है। रमेश कुमार पांडेय को सहायक आयुक्त (प्रभारी) सचल दल प्रथम इकाई जोन गोरखपुर से हटाकर सहायक आयुक्त टैक्स आडिट वाराणसी प्रथम के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

    इसी तरह सहायक आयुक्त (प्रभारी) सचल दल द्वितीय इकाई जोन गोरखपुर पुष्पराज चतुर्वेदी को सहायक आयुक्त टैक्स आडिट वाराणसी द्वितीय के पद पर और सहायक आयुक्त (प्रभारी) सचल दल इकाई कुशीनगर संदीप कुमार को सहायक आयुक्त टैक्स आडिट गोरखपुर के पद पर भेजा गया है।

    सूत्रों के अनुसार सचल दल में तैनात कई और अधिकारियों पर भी जीएसटी चोरी पकड़ने के प्रति लापरवाही बरतने के मामले प्रमुख सचिव के संज्ञान में आए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जांच के बाद जल्द ही कई और खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।

    उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर विभाग की समीक्षा बैठक में लक्ष्य के मुताबिक राजस्व वसूली न होने पर नाराजगी जताते हुए जीएसटी चोरी पर कड़ाई से अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। जीएसटी चोरी रोकने के साथ ही राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए विभागीय प्रमुख सचिव देवराज लगातार जोनवार समीक्षा कर रहे हैं।