Action on Negligence : जीएसटी चोरी रोकने में लापरवाही पर सचल दल से हटाए गए तीन सहायक आयुक्त
Action on Negligence in GST Department पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर विभाग की समीक्षा बैठक में लक्ष्य के मुताबिक राजस्व वसूली न होने पर नाराजगी जताते हुए जीएसटी चोरी पर कड़ाई से अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। सहायक आयुक्तों को अब टैक्स आडिट का दायित्व सौंपा गया है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : राज्य कर विभाग ने जीएसटी चोरी करने वालों को पकड़ने में लापरवाही बरतने पर तीन सहायक आयुक्तों को सचल दल के प्रभारी पद से हटा दिया है। हटाए गए सहायक आयुक्तों को अब टैक्स आडिट का दायित्व सौंपा गया है।
जीएसटी चोरी रोकने में सचल दल के अधिकारियों की लापरवाही पर कड़ा रुख दिखाते हुए राज्य कर विभाग के प्रमुख सचिव एम. देवराज ने तीन सहायक आयुक्तों पर कार्रवाई की है। रमेश कुमार पांडेय को सहायक आयुक्त (प्रभारी) सचल दल प्रथम इकाई जोन गोरखपुर से हटाकर सहायक आयुक्त टैक्स आडिट वाराणसी प्रथम के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
इसी तरह सहायक आयुक्त (प्रभारी) सचल दल द्वितीय इकाई जोन गोरखपुर पुष्पराज चतुर्वेदी को सहायक आयुक्त टैक्स आडिट वाराणसी द्वितीय के पद पर और सहायक आयुक्त (प्रभारी) सचल दल इकाई कुशीनगर संदीप कुमार को सहायक आयुक्त टैक्स आडिट गोरखपुर के पद पर भेजा गया है।
सूत्रों के अनुसार सचल दल में तैनात कई और अधिकारियों पर भी जीएसटी चोरी पकड़ने के प्रति लापरवाही बरतने के मामले प्रमुख सचिव के संज्ञान में आए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जांच के बाद जल्द ही कई और खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर विभाग की समीक्षा बैठक में लक्ष्य के मुताबिक राजस्व वसूली न होने पर नाराजगी जताते हुए जीएसटी चोरी पर कड़ाई से अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। जीएसटी चोरी रोकने के साथ ही राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए विभागीय प्रमुख सचिव देवराज लगातार जोनवार समीक्षा कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।