Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News : सत्ता, शराब और शबाब के कॉकटेल का दिखा असर, घर में ही घुसा दी स्कॉर्पियो; तीन लोग गंभीर

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 11:41 AM (IST)

    Accident in Lucknow Boys and Girl Found Drunk गाड़ी में तीन युवक और युवती सवार थी और वह नशे में थे। गाड़ी से बीयर के कैन भी मिले हैं। संत रविदास नगर की दसवीं गली में रहने वाले विजय सोनी ने बताया कि रात करीब एक बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो उनकी दुकान में टक्कर मारते हुए घर से टकरा गई। वह परिवार के साथ कमरे में सो रहे थे।

    Hero Image
    टक्कर मारने के बाद ऐसे लटक गई थी स्कॉर्पियो

    डिजिटल डेस्क, जागरण, लखनऊ : राजधानी लखनऊ में निशातगंज पुल से पहले तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो फुटपाथ के किनारे एक दुकान तोड़कर एक घर में घुस गई। देर रात के इस हादसे में घर में सो रहे विजय सोनी और उनका बेटा घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चश्मदीदों ने बताया कि गाड़ी में तीन युवक और युवती सवार थी और वह नशे में थे। गाड़ी से बीयर के कैन भी मिले हैं। संत रविदास नगर की दसवीं गली में रहने वाले विजय सोनी ने बताया कि रात करीब एक बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो उनकी दुकान में टक्कर मारते हुए घर से टकरा गई। वह परिवार के साथ कमरे में सो रहे थे।

    टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मकान की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं। मलबा विजय और उनके बेटे दीपक के ऊपर गिरा। इस बीच स्कॉर्पियो ढलान पर लटक गई। लोगों ने किसी तरह विजय और उनके बेटे को बाहर निकाला।

    गाड़ी में सवार एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर हजरतगंज पुलिस को सौंप दिया। गाड़ी में सवार दो युवक और एक युवती नशे में होने के बाद भी मौके से फरार हो गए। गाड़ी के पीछे भाजपा ब्लॉक प्रमुख का स्टिकर भी लगा है।

    पीड़ितों ने पुलिस से कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि विजय की तहरीर पर स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका पता लगाया जा रहा है।

    गाड़ी उत्तराखंड के काशीपुर में रेलवे कालोनी के आलोक कुमार के नाम पर है। उन्होंने कुछ दिन पहले गाड़ी शाहजहांपुर निवासी अर्जुन सिंह को बेच दी थी। पुलिस जांच कर रही है।