Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Teacher Recruitment Case: 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में लेटेस्ट अपडेट, 21 जुलाई को हो सकती है सुनवाई

    Updated: Fri, 30 May 2025 09:17 PM (IST)

    लखनऊ से 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिस पर सुनवाई हुई। अधिवक्ताओं ने कोर्ट को बताया कि मामला 2020 से लंबित है। कोर्ट ने गर्मी की छुट्टियों में प्राथमिकता से सुनवाई का आश्वासन दिया और 21 जुलाई को अगली सुनवाई हो सकती है।

    Hero Image
    69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में 21 जुलाई को हो सकती है सुनवाई

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जेंसी एप्लीकेशन दाखिल की थी। शुक्रवार को इस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। अभ्यर्थियों की ओर से अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह मामला वर्ष 2020 से लंबित है और बीते आठ महीने से कोई सुनवाई नहीं हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे अभ्यर्थी बेहद निराश हैं। पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप और प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह ने बताया कि कोर्ट ने गर्मी की छुट्टी में इसे प्राथमिकता से सुनने का आश्वासन दिया है। यह मामला 21 जुलाई को रेगुलर बेंच में सुनवाई के लिए लिया जा सकता है।