Teacher Recruitment Case: 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में लेटेस्ट अपडेट, 21 जुलाई को हो सकती है सुनवाई
लखनऊ से 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिस पर सुनवाई हुई। अधिवक्ताओं ने कोर्ट को बताया कि मामला 2020 से लंबित है। कोर्ट ने गर्मी की छुट्टियों में प्राथमिकता से सुनवाई का आश्वासन दिया और 21 जुलाई को अगली सुनवाई हो सकती है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जेंसी एप्लीकेशन दाखिल की थी। शुक्रवार को इस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। अभ्यर्थियों की ओर से अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह मामला वर्ष 2020 से लंबित है और बीते आठ महीने से कोई सुनवाई नहीं हुई है।
इससे अभ्यर्थी बेहद निराश हैं। पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप और प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह ने बताया कि कोर्ट ने गर्मी की छुट्टी में इसे प्राथमिकता से सुनने का आश्वासन दिया है। यह मामला 21 जुलाई को रेगुलर बेंच में सुनवाई के लिए लिया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।