Chatori Gali Lucknow: लखनऊ की चटोरी गली में हर दुकान से हो रही थी 40 रुपये की वसूली, तीन के खिलाफ होगी एफआईआर
Chatori Gali Lucknow - जिस चटोरी गली को एलडीए ने व्यवस्थित करके 1090 चौराहे के पास लगाया था वहां हर दुकान से प्रतिदिन 40 रुपये की अवैध वसूली हो रही थी। एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और सचिव पवन कुमार गंगवार ने मंगलवार को जब चटोरी गली का निरीक्षण किया तो दुकानदारों ने वसूली करने वाले तीन लोगों के नाम बताए।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। जिस चटोरी गली को एलडीए ने व्यवस्थित करके 1090 चौराहे के पास लगाया था, वहां हर दुकान से प्रतिदिन 40 रुपये की अवैध वसूली हो रही थी।
एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और सचिव पवन कुमार गंगवार ने मंगलवार को जब चटोरी गली का निरीक्षण किया तो दुकानदारों ने वसूली करने वाले तीन लोगों के नाम बताए। एलडीए उपाध्यक्ष ने वसूली करने वाले मनोज सिंह, दीपू यादव व संजय कुमार के खिलाफ एफआईआर कराने के आदेश दिए।
एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कैंप लगाकर दुकानदारों का पंजीकरण कराने और हर दुकान की नंबरिंग कराने के आदेश दिए। जिस आरोपी मनोज सिंह पर दुकानदारों ने वसूली और उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है, उस मनोज सिंह की चार दुकानें चटोरी गली में लगती हैं।
एलडीए की स्मारक समिति अब पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर दुकानदारों का रजिस्ट्रेशन फिर से कराएगी। यहां आने वाले वाहनों को अब गोमती विहार खंड -1 पार्क की पार्किंग में ही खड़ा किया जाएगा।
इस मौके पर अधिशासी अभियंता मनोज सागर, स्मारक समिति के प्रबंधक यमन हफीज, व्यवस्थापक (उद्यान) मो. इमरान, सहायक प्रबंधक महेश्वरी प्रसाद व व्यवस्थापक (सिविल/सैनिटेशन) मार्कंडेय सिंह भी उपस्थित थे।
तीन अवैध निर्माण सील
एलडीए ने मंगलवार को तीन अवैध निर्माण सील कर दिए। प्रवर्तन जोन तीन के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने देवपुर में अवैध रूप से बन रहे शापिंग कांपलेक्स को सील कर दिया। वहीं काकोरी के बड़ा गांव के करीमा बाग और मानकनगर के समर विहार में हो रहे अवैध निर्माण को सील किया गया।
शिविर के पहले दिन 102 रजिस्ट्री
एलडीए की विभिन्न आवासीय एवं व्यावसायिक संपत्तियों की रजिस्ट्री के लिए 15 दिवसीय विशेष निबंधन शिविर मंगलवार से शुरू हो गया। पहले दिन शिविर में 102 आवंटियों की रजिस्ट्री की कार्यवाही की गयी। इसी तरह 28 संपत्तियों की रजिस्ट्री के लिए फाइल तैयार कराई गई। शिविर में 23 नए आवंटियों ने भी रजिस्ट्री के लिए आवेदन किया है। सबसे अधिक रजिस्ट्री प्रधानमंत्री आवास के लिए कराई गई। शिविर में विशेष कार्याधिकारी राजीव कुमार, देवांश त्रिवेदी, रविनंदन सिंह, रोहित सिंह एवं उप सचिव अतुल कृष्ण सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।