Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chatori Gali Lucknow: लखनऊ की चटोरी गली में हर दुकान से हो रही थी 40 रुपये की वसूली, तीन के खिलाफ होगी एफआईआर

    By Nishant YadavEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Wed, 06 Dec 2023 01:31 AM (IST)

    Chatori Gali Lucknow - जिस चटोरी गली को एलडीए ने व्यवस्थित करके 1090 चौराहे के पास लगाया था वहां हर दुकान से प्रतिदिन 40 रुपये की अवैध वसूली हो रही थी। एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और सचिव पवन कुमार गंगवार ने मंगलवार को जब चटोरी गली का निरीक्षण किया तो दुकानदारों ने वसूली करने वाले तीन लोगों के नाम बताए।

    Hero Image
    चटोरी गली में हर दुकान से हो रही थी वसूली

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। जिस चटोरी गली को एलडीए ने व्यवस्थित करके 1090 चौराहे के पास लगाया था, वहां हर दुकान से प्रतिदिन 40 रुपये की अवैध वसूली हो रही थी। 

    एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और सचिव पवन कुमार गंगवार ने मंगलवार को जब चटोरी गली का निरीक्षण किया तो दुकानदारों ने वसूली करने वाले तीन लोगों के नाम बताए। एलडीए उपाध्यक्ष ने वसूली करने वाले मनोज सिंह, दीपू यादव व संजय कुमार के खिलाफ एफआईआर कराने के आदेश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कैंप लगाकर दुकानदारों का पंजीकरण कराने और हर दुकान की नंबरिंग कराने के आदेश दिए। जिस आरोपी मनोज सिंह पर दुकानदारों ने वसूली और उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है, उस मनोज सिंह की चार दुकानें चटोरी गली में लगती हैं। 

    एलडीए की स्मारक समिति अब पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर दुकानदारों का रजिस्ट्रेशन फिर से कराएगी। यहां आने वाले वाहनों को अब गोमती विहार खंड -1 पार्क की पार्किंग में ही खड़ा किया जाएगा। 

    इस मौके पर अधिशासी अभियंता मनोज सागर, स्मारक समिति के प्रबंधक यमन हफीज, व्यवस्थापक (उद्यान) मो. इमरान, सहायक प्रबंधक महेश्वरी प्रसाद व व्यवस्थापक (सिविल/सैनिटेशन) मार्कंडेय सिंह भी उपस्थित थे।

    तीन अवैध निर्माण सील

    एलडीए ने मंगलवार को तीन अवैध निर्माण सील कर दिए। प्रवर्तन जोन तीन के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने देवपुर में अवैध रूप से बन रहे शापिंग कांपलेक्स को सील कर दिया। वहीं काकोरी के बड़ा गांव के करीमा बाग और मानकनगर के समर विहार में हो रहे अवैध निर्माण को सील किया गया।

    शिविर के पहले दिन 102 रजिस्ट्री

    एलडीए की विभिन्न आवासीय एवं व्यावसायिक संपत्तियों की रजिस्ट्री के लिए 15 दिवसीय विशेष निबंधन शिविर मंगलवार से शुरू हो गया। पहले दिन शिविर में 102 आवंटियों की रजिस्ट्री की कार्यवाही की गयी। इसी तरह 28 संपत्तियों की रजिस्ट्री के लिए फाइल तैयार कराई गई। शिविर में 23 नए आवंटियों ने भी रजिस्ट्री के लिए आवेदन किया है। सबसे अधिक रजिस्ट्री प्रधानमंत्री आवास के लिए कराई गई। शिविर में विशेष कार्याधिकारी राजीव कुमार, देवांश त्रिवेदी, रविनंदन सिंह, रोहित सिंह एवं उप सचिव अतुल कृष्ण सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें: मौलवी और उसके बेटों की करतूत- मजार पर जबरन मतांतरण, नाबालिग लड़की से दुष्कर्म; थूक चाटने पर किया मजबूर

    यह भी पढ़ें: मर्चेंट नेवी में कैप्टन ने कनपटी पर गोली मारकर की आत्महत्या, शादी में शाम‍िल होने के ल‍िए दुबई से आए थे अलीगढ़

    comedy show banner
    comedy show banner