मर्चेंट नेवी में कैप्टन ने कनपटी पर गोली मारकर की आत्महत्या, शादी में शामिल होने के लिए दुबई से आए थे अलीगढ़
अजीत पाल की 10 वर्ष पहले मर्चेंट नेवी में नौकरी लगी थी। वर्तमान में दुबई में तैनात थे। छोटे भाई भी दुबई में मर्चेंट नेवी में ही सेवा दे रहे हैं। 10 दिन पहले अजीत एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर घर आए थे। सोमवार रात को पत्नी के साथ शादी में गए थे। देर रात करीब 12 बजे उन्होंने गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

संवाद सूत्र, जट्टारी। टप्पल क्षेत्र के गांव वैना में मर्चेंट नेवी में कैप्टन ने अपने घर में कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। चर्चा है कि कैप्टन पारिवारिक कारणों से तनाव में थे। स्वजन ने किसी भी तरह की कार्रवाई से मना कर दिया।
गांव वैना निवासी अजीत पाल की 10 वर्ष पहले मर्चेंट नेवी में नौकरी लगी थी। वर्तमान में दुबई में तैनात थे। छोटे भाई भी दुबई में मर्चेंट नेवी में ही सेवा दे रहे हैं। 10 दिन पहले अजीत एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर घर आए थे। सोमवार रात को पत्नी के साथ शादी में गए थे।
कनपटी पर गोली मारकर की आत्महत्या
देर रात करीब 12 बजे उन्होंने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। स्वजन उन्हें जेवर के कैलाश अस्पताल में ले गए, जहां उनकी मृत्यु हो गई। मंगलवार सुबह पुलिस को जानकारी मिली।
पति-पत्नी के बीच झगड़े की चर्चा
हल्का प्रभारी राजकुमार सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। गोली किस हथियार से मारी गई, इस बारे में स्वजन कोई जानकारी नहीं दे सके। चर्चा है कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा भी हुआ था। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। अजीत के परिवार में पत्नी, एक बेटा व दो बेटी हैं। इंस्पेक्टर पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। इसकी जांच की जा रही है। स्वजन ने किसी तरह की कार्रवाई से मना किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।