Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निवेश की संभावना तलाशने जापान से UP आएंगे 250 CEO, बढ़ेगा रोजगार; युवाओं के ल‍िए रहेगा सुनहरा मौका

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 08:34 AM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जापान के यामानासी प्रांत के उप राज्यपाल को-ओसादा ने मुलाकात की और निवेश को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास में हुई बैठक में ग्रीन हाइड्रोजन पर विशेष रूप से चर्चा की गई। ग्रीन हाइड्रोजन को लेकर उप्र व यामानासी प्रीफेक्चर के मध्य समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया जाएगा। यहां उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा।

    Hero Image
    सीएम योगी से जापान के यामानासी प्रांत के उप राज्यपाल को-ओसादा ने की मुलाकात।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। निवेश की संभावनाओं को तलाशने के लिए जापान की बड़ी कंपनियों के 250 सीईओ उत्तर प्रदेश आने वाले हैं। जल्द उनके आने की तारीख तय कर दी जाएगी। यहां पर ग्रीन हाइड्रोजन का उत्कृष्टता केंद्र (सेंटर आफ एक्सीलेंस) स्थापित करने, बुद्धिस्ट सर्किट में निवेश और युवाओं को जापानी भाषा सिखाने के साथ-साथ उन्हें छात्रवृत्ति भी दिलाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जापान के यामानासी प्रांत के उप राज्यपाल को-ओसादा ने मुलाकात की और निवेश को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास में हुई बैठक में ग्रीन हाइड्रोजन पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

    उत्कृष्टता केंद्र होगा स्थापित 

    ग्रीन हाइड्रोजन को लेकर उप्र व यामानासी प्रीफेक्चर के मध्य समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया जाएगा। यहां उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा। जापानी तकनीक का उपयोग किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी भी इस विषय पर आयोजित की जाएगी। जिसमें दुनिया भर के उद्यमी जो ग्रीन हाइड्रोजन में रूचि रखते हैं, वह उपस्थित रहेंगे।

    ग्रीन हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी की पढ़ाई का मौका

    यामानासी विश्वविद्यालय में प्रदेश के छात्रों को ग्रीन हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी की पढ़ाई करने का भी अवसर दिलाया जाएगा। यामानासी प्रांत के उपराज्यपाल को-ओसादा ने कहा कि यूपी में पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। बौद्ध धर्म से जुड़े पर्यटन स्थलों पर जापानी पर्यटकों की गतिविधियों को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। इसमें बुद्धिस्ट सर्किट की भूमिका काफी अहम रहेगी।

    प्रदान की जाएगी छात्रवृत्ति

    जापान के अधिकांश लोग गौतमबुद्ध से जुड़े स्थलों सारनाथ, कुशीनगर व श्रावस्ती आना चाहते हैं। यही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री से जापान व यामानासी प्रांत में रोजगार की संभावनाओं पर भी चर्चा की। युवाओं को विभिन्न ट्रेड में कौशल प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें वहां भेजा जाएगा। यामानासी में अध्ययन के लिए आने वाले यूपी के छात्रों को यामानासी प्रीफेक्चर छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।

    यूपी में जापान के उच्च शिक्षण संस्थान खोलेंगे कैंपस

    जापान के उच्च शिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश में अपना कैंपस स्थापित करेंगे। यही नहीं स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जापान व यूपी के विद्यार्थी एक-दूसरे की यूनिवर्सिटी में जाकर पढ़ाई भी कर सकेंगे। राजधानी में लेबुआ होटल में उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय के साथ यामानासी के उप राज्यपाल ने बैठक की।

    योगेन्द्र उपाध्याय ने बैठक में कहा कि उप्र उच्च शिक्षा प्रोत्साहन नीति 2024 लागू की गई है, जिसमें विदेशी विश्वविद्यालयों को कैंपस खोलने के लिए कई छूट दी गई हैं। ऐसे में इसका लाभ विदेशी विश्वविद्यालय उठा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बनेंगे मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क, 100 करोड़ रुपये तक के विदेशी निवेश की संभावना

    यह भी पढ़ें: यूपी में विदेशी निवेशकों को मिली राहत, योगी कैबिनेट की बैठक में किया गया एफडीआई नीति में बदलाव