Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Good News: अब हफ्तेभर के अंदर DL आपके हाथ में, 16 हजार आवेदकों का रास्ता साफ Lucknow News

    By Divyansh RastogiEdited By:
    Updated: Sat, 02 Nov 2019 08:23 AM (IST)

    मिलेगी राहत मामूली खामियों के चलते डंप पड़े हैं हजारों ड्राइविंग लाइसेंस। शासन ने प्रस्ताव पर लगाई मुहर पोर्टल को तत्काल अपडेट करने के निर्देश। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Good News: अब हफ्तेभर के अंदर DL आपके हाथ में, 16 हजार आवेदकों का रास्ता साफ Lucknow News

    लखनऊ [नीरज मिश्र]। ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए आरटीओ और परिवहन आयुक्त कार्यालय के चक्कर लगा रहे आवेदकों के लिए अच्छी खबर है। मामूली खामियों के चलते परिवहन आयुक्त कार्यालय में डंप पड़े प्रदेश के करीब 16 हजार आवेदकों को उनके ड्राइविंग लाइसेंस हफ्तेभर में ही मिल जाएंगे। 

    दरअसल, मुख्यालय भेजे गए प्रस्ताव पर शासन ने मंजूरी दे दी है। साथ ही एनआइसी को पोर्टल दो से तीन दिन के भीतर अपडेट करने को कहा गया है। सबकुछ ठीक रहा तो उन्हें हफ्तेभर में ड्राइविंग लाइसेंस अपने जिले के परिवहन कार्यालय से आसानी से मिल जाएंगे। जैसे ही पोर्टल अपडेट होगा डीएल तत्काल मुख्यालय से संभागीय परिवहन कार्यालयों को भेज दिए जाएंगे। बता दें कि बीते करीब छह माह से प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोगों को अपना डीएल पाने के लिए कभी आरटीओ तो कभी परिवहन आयुक्त कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। 

    हर बार मिलती थी पंद्रह दिन की मोहलत

    आवेदक को हर बार पंद्रह दिन में डीएल घर पहुंचने का आश्वासन मिलता था, लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी अब तक उसके हाथ कोरे आश्वासन ही लगे थे। लोगों की भीड़ और मुख्यालय में आवेदकों का बढ़ता दबाव देख अधिकारियों ने इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था। उस पर मंजूरी के साथ ही करीब छह माह से बरकरार समस्या पर अब विराम लग जाएगा। 

    आइडी दिखा पा सकेंगे आरटीओ कार्यालय से डीएल

    आरटीओ कार्यालयों में ड्राइविंग लाइसेंस पहुंचते ही आवेदक आइडी दिखा डीएल प्राप्त कर सकेंगे। 

    क्या कहते हैं जिम्मेदार?

    अपर परिवहन आयुक्त वीके सिंह का कहना है कि 

    इस दिशा में ठोस प्रयास किए गए हैं, जिससे आने वाले दिनों में लोगों को दिक्कत न होने पाए। पोर्टल अपडेट होते ही डीएल संबंधित जिलों को भेज दिए जाएंगे। वह यह भी जानकारी ले सकेंगे कि उनका डीएल अब तक कहां है?