Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP IAS Transfer: योगी सरकार ने 16 आईएएस अफसरों का किया तबादला, अयोध्या सहित 6 जिलों के डीएम बदले गए

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 09:34 PM (IST)

    UP IAS Transfer | उत्तर प्रदेश में मंगलवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं। अयोध्या सहित 6 जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला किया गया है। सोमवार की रात 9 आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद मंगलवार की सुबह 3 पीसीएस अधिकारियों की तैनाती में भी बदलाव किया गया है। तीनों ही अधिकारियों को संभल भेजा गया है।

    Hero Image
    यूपी में 16 आईएएस अफसरों का तबादला। (तस्वीर जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं। अयोध्या सहित 6 जिलों के डीएम बदले गए हैं। अयोध्या, चंदौली, अमेठी, बदायूं, इटावा व कन्नौज में नए जिलाधिकारियों की तैनाती की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को अयोध्या का जिलाधिकारी बनाया गया है। प्रयागराज में नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग को चंदौली का डीएम बनाया गया है। नगर निगम सहारनपुर में नगर आयुक्त संजय चौहान को अमेठी का जिलाधिकारी बनाया गया है।

    डीएम इटावा अवनीश कुमार राय को अब बदायूं का जिलाधिकारी बनाया गया है। कन्नौज में तैनात शुभ्रान्त कुमार शुक्ल को इटावा का डीएम बनाया गया है। इसी प्रकार विशेष सचिव मुख्यमंत्री आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को कन्नौज का डीएम बनाया गया है।

    अधिकारी का नाम वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती
    चन्द्र विजय सिंह डीएम अयोध्या विशेष सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास

    निखिल टीकाराम फुंडे डीएम चंदौली डीएम अयोध्या

    चन्द्र मोहन गर्ग नगर आयुक्त, नगर निगम प्रयागराज डीएम चंदौली

    सीलम साईं तेजा सीडीओ, जौनपुर नगर आयुक्त, नगर निगम प्रयागराज

    मृणाली अविनाश जोशी संयुक्त मजिस्ट्रेट, गोरखपुर सीडीओ, जौनपुर

    निशा डीएम अमेठी मिशन निदेशक, राष्ट्रीय आयुष मिशन

    संजय चौहान नगर आयुक्त, नगर निगम सहारनपुर डीएम अमेठी

    शिपू गिरि विशेष सचिव, उच्च शिक्षा विभाग नगर आयुक्त, नगर निगम सहारनपुर

    महेन्द्र वर्मा मिशन निदेशक, राष्ट्रीय आयुष मिशन सचिव, उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा)

    अवनीश कुमार राय डीएम इटावा डीएम बदायूं

    शुभ्रान्त कुमार शुक्ल डीएम कन्नौज डीएम इटावा

    आशुतोष मोहन अग्निहोत्री विशेष सचिव, मुख्यमंत्री डीएम कन्नौज

    निधि श्रीवास्तव डीएम बदायूं विशेष सचिव, उच्च शिक्षा विभाग

    संदीप भागिया सीडीओ, मुजफ्फरनगर अपर आयुक्त, राज्य कर, गौतमबुद्ध नगर

    कंडारकर कमलकिशोर देशभूषण संयुक्त मजिस्ट्रेट, मेरठ सीडीओ, मुजफ्फरनगर

    राज कुमार प्रथम प्रतीक्षारत विशेष सचिव, ऊर्जा विभाग

    बता दें कि प्रदेश सरकार ने सोमवार की रात नौ आइएएस अधिकारियों के तबादले के बाद मंगलवार की सुबह भी तीन पीसीएस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल कर दिया था। तीनों ही अधिकारियों को संभल भेजा गया।

    इसे भी पढ़ें- PCS Transfer: योगी सरकार का बड़ा एक्शन, 9 IAS के बाद अब 3 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर; सभी को भेजा गया संभल