National Scholarship: यूपी के 15 हजार विद्यार्थियों को मिलेगा मौका, लास्ट डेट से पहले कर लें आवेदन
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना 2026-27 के लिए 24 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करें। अभिभावक की आय 3.50 लाख से कम होनी चाहिए। परीक्षा 9 नवंबर को होगी। उत्तर प्रदेश में 15143 सीटें हैं। चयनित छात्रों को 12000 रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति मिलेगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने अधिक आवेदन के लिए प्रचार के निर्देश दिए है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएस) परीक्षा 2026-27 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इस परीक्षा के लिए 27 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है, अंतिम तिथि 24 सितंबर निर्धारित है। आवेदन करने वाले बच्चों के अभिभावक की वार्षिक आय सभी स्रोतों से 3.50 लाख रुपये से अधिक न होनी चाहिए।
यह परीक्षा नौ नवंबर को जिला स्तर पर निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश के लिए 15,143 सीटों का कोटा तय किया है। जिलेवार सीटों के सापेक्ष इस बार 15 गुणा आवेदन का लक्ष्य रखा गया है। आवेदन के लिए शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा सात की परीक्षा कम से कम 55 प्रतिशत अंक (एससी व एसटी के लिए पांच प्रतिशत की छूट) के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
वर्तमान सत्र 2025-26 में कक्षा आठवीं में राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त या परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय विद्यालय, नवोदय, सैनिक स्कूल, राजकीय आवासीय व प्राइवेट स्कूल के छात्र इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते। मेरिट सूची में चयनित छात्रों को भारत सरकार की ओर से कक्षा 9 से 12 तक 1000 रुपये प्रतिमाह (12,000 रुपये वार्षिक) छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह छात्रवृत्ति शैक्षिक सत्र निरंतर रहने पर ही मान्य होगी।
इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों से किसी भी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने एक बार फिर सभी जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह व्यापक प्रचार-प्रसार कर पात्र छात्रों से अधिक से अधिक आवेदन कराएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।