Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में राजनाथ को काला झंडा दिखा रहे चार कांग्रेसी गिरफ्तार

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Mon, 22 Feb 2016 02:19 PM (IST)

    जेएनयू प्रकरण को लेकर गोरखपुर में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को काला झंडा दिखाने की तैयारी में जुटे चार कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। राजनाथ सिंह दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आ रहे हैं।

    लखनऊ। जेएनयू प्रकरण को लेकर गोरखपुर में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को काला झंडा दिखाने की तैयारी में जुटे चार कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। राजनाथ सिंह दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आ रहे हैं। उनके कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसियों एवं जनवादी छात्रसभा ने विरोध प्रदर्शन करने की रणनीति बनायी थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में घुसने में कामयाबी नहीं मिल पायी। इस बीच आधा दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ता जेब में काला झंडा लेकर विश्वविद्यालय के गेट तक पहुंच गए थे ताकि गृहमंत्री के परिसर में प्रवेश करते समय उन्हें काला झंडा दिखाकर विरोध जता सकें। इसकी भनक लगते ही पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तलाशी ली तो वे विरोध करने लगे। इसके बाद चार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल राम नाईक भी भाग लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें