देश की एकता व अखंडता से समझौता नहीं होगा : राजनाथ
देश के गृह मंत्री ने आज कानपुर देहात के अकबरपुर में किसान पंचायत में किसानों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर उन्होंने कहा केंद्र सरकार को जय जवान, जय किसान का महत्व पता है। देश की एकता व अखंडता से कहीं पर भी समझौता नही होगा।
लखनऊ। देश के गृह मंत्री ने आज कानपुर देहात के अकबरपुर में किसान पंचायत में किसानों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर उन्होंने कहा केंद्र सरकार को जय जवान, जय किसान का महत्व पता है।
देश की एकता व अखंडता से कहीं पर भी समझौता नही होगा। पाकिस्तान की ओर से अगर फायरिंग होगी तो हम भी तगड़ा जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि हमने सेना को सीज फायर का उल्लंघन करने से रोका है, अगर वो नहीं मानते हैं तो हम भी माकूल जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के झंडे लगाने वालों पर भी कार्रवाई होगी।
गृहमंत्री कहा कि किसान की मेहनत आपदाओं में जाया न जाये इसके लिए सरकार जल्द ही कृषि आमदनी योजना की शुरुआत करेगी। जिसमे किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम आमदनी के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन भी करेंगे।