Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालौन में शिक्षक संघ का 53वां सम्मेलन

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 29 Dec 2014 12:59 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का 53वां राज्य सम्मेलन जालौन के गांधी इंटर कालेज उरई में होगा। तीन दिवसीय सम्मेलन आठ, नौ और 10 फरवरी को होगा। इस सम्म ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखनऊ(राज्य ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का 53वां राज्य सम्मेलन जालौन के गांधी इंटर कालेज उरई में होगा। तीन दिवसीय सम्मेलन आठ, नौ और 10 फरवरी को होगा। इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।

    माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष और विधान परिषद में शिक्षक दल के नेता ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में प्रदेश के 75 जिलों से लगभग 15 हजार शिक्षक प्रतिनिधि एवं दर्शक भाग लेंगे। सम्मेलन में शिक्षा की समसामयिक समस्याओं पर विचार गोष्ठियां होंगी एवं नीतिगत निर्णय लिये जायेंगे। शिक्षकों की व्यवहारिक कठिनाइयों और शिक्षक उत्पीडऩ के प्रकरणों के निदान सम्बंधी व्यवस्था पर विचार विमर्श के उपरांत प्रस्तावों से कार्य नीति व मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। नौ को खुला अधिवेशन और 10 फरवरी को समापन और आवश्यकता पडऩे पर प्रदेश स्तरीय निर्वाचन भी होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें