Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP में 10 लाख लोगों को म‍िलेगी AI की ट्रेन‍िंग, माइक्रोसॉफ्ट-HCL समेत कई कंपन‍ियों से हाथ म‍िला सकती है सरकार

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 08:23 AM (IST)

    प्रदेश के 10 लाख लोगों को सशक्त बनाने के लिए योगी सरकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) का प्रशिक्षण दिलाने जा रही है। यह प्रशिक्षण आमजन खास कर छात्र शिक ...और पढ़ें

    Hero Image
    10 लाख लोगों को म‍िलेगी AI की ट्रेन‍िंग।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार सरकारी कर्मचारियों के बाद अब प्रदेश के 10 लाख लोगों को सशक्त बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) का प्रशिक्षण दिलाने जा रही है। यह प्रशिक्षण आमजन खास कर छात्र, शिक्षक, किसान, डॉक्टर, इंजीनियर, महिला उद्यमी आदि को दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने यह जिम्मेदारी सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग को सौंपी है। मुख्य सचिव की देखरेख में विभाग प्रशिक्षण दिलाने के लिए जल्द ही एआइ क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों का चयन करेगा। एआइ को सरलतम शब्दों में समझें तो इसका अर्थ है एक मशीन में सोचने-समझने और निर्णय लेने की क्षमता का विकास करना।

    योगी सरकार भी AI को दे रही बढ़ावा

    एआइ को कंप्यूटर साइंस का सबसे उन्नत रूप माना जाता है। इसमें एक ऐसा दिमाग बनाया जाता है, जिसमें द‍िमाग कंप्यूटर की तरह सोच सके। कंप्यूटर का ऐसा दिमाग, जो इंसानों की तरह सोच सके। पूरे विश्व में एआइ के तेज गति से प्रसार को देखते हुए योगी सरकार भी इसे बढ़ावा देने में जुट गई है।

    आमजना भी जान सकेंगे AI की बार‍ीक‍ियां

    राज्‍य सरकार यह चाहती है कि प्रदेश के आमजन भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। इसी को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार ने पहले चरण में 10 लाख लोगों को सशक्त बनाने के लिए एआइ का प्रशिक्षण देने की तैयारी शुरू कर दी है।

    बैठक में तैयार की जाएगी रूपरेखा

    यूपी डेस्को की प्रबंध निदेशक व विभाग की विशेष सचिव नेहा जैन ने बताया कि मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को इसे लेकर एक बैठक होने जा रही है। बैठ‍क में प्रशिक्षण की विस्तृत रूपरेखा तय की जाएगी। प्रशिक्षण ऑनलाइन दिया जाए या ऑफलाइन, इसे भी जल्द तय किया जाएगा।

    इन कंपन‍ियों से क‍िया जाएगा समन्‍वय

    इस क्षेत्र में काम करने वाली प्रमुख कंपनियों आइबीएम, माइक्रोसॉफ्ट, एचसीएल, सैमसंग, इंटेल आदि से भी बात की जाएगी। कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व फंड से भी यह प्रशिक्षण कराए जाने पर भी विचार किया जा रहा है।

    लोनिवि के चार अधीक्षण अभियंताओं के तबादले

    लखनऊ। शासन ने लोक निर्माण विभाग के चार अधीक्षण अभियंताओं के तबादले कर द‍िए हैं। अधीक्षण अभियंता विपन कुमार को मुख्यालय में वरिष्ठ स्टाफ अफसर, सुनील सागर को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, गोरखपुर, कृष्णा कुमार श्रीवास्तव को मुख्यालय के भवन सेल व जैनू राम को नियोजन सेल में तैनात किया गया है। इसके अलावा शासन ने अधीक्षण अभियंता धमेन्द्र कुमार अहिरवार और अजय वर्मा को मुख्य अभियंता के पद पर पदोन्नत किया है।

    यह भी पढ़ें: अगले दो साल में पांच लाख लोगों को मिलेगी AI की ट्रेनिंग, सरकार और माइक्रोसॉफ्ट में हुआ करार

    यह भी पढ़ें: AI स्किल में भारत का दुनिया में दबदबा, विश्वभर को दे रहा 16 प्रतिशत टैलेंट; 29 नए कौशल पाठ्यक्रम शामिल