Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास जरूरी : विधायक

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 01 Dec 2017 01:29 AM (IST)

    ललितपुर ब्यूरो : विकासखण्ड जखौरा की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन जेटीसी खेल मैदान पर किय

    बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास जरूरी : विधायक

    ललितपुर ब्यूरो : विकासखण्ड जखौरा की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन जेटीसी खेल मैदान पर किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिये खेलों में प्रतिभाग करना जरूरी है। बच्चे खूब पढ़े और खूब खेलें, ताकि जनपद का प्रान्त व राष्ट्र स्तर पर गौरव हासिल हो सके। उन्होंने ब्लॉक के खिलाड़ी बच्चों को खेल उपकरण उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया। प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिये सरकार द्वारा जूते, मौजे, स्वेटर, मध्याह्न भोजन, पाठ्य सामग्री, यूनिफार्म इत्यादि सुविधायें उपलब्ध करा रही है। बच्चे विद्यालयों में मन लगाकर पढ़ाई करे और खेलों में भी खूब प्रतिभाग करे। बच्चे शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक रहे और इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि यही उम्र होती है जब बच्चों का सर्वागीण विकास होता है। बच्चों को विद्यालयों में परिवार के समान वातावरण मिलना चाहिये। उन्होंने आश्वस्त किया कि बच्चों को खेल सामग्री वह विधायक निधि या व्यक्तिगत रूप से उपलब्ध करायेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बरीष कुमार ने कहा कि स्कूली शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेलकूद के प्रति भी समर्पित रहना चाहिये। खेलों से ही बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेल प्रतियोगिताओं से बच्चों का शैक्षिक वातावरण व शारीरिक विकास बेहतर होता है। उन्होंने सदर विधायक से इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा जताई। वित्त एवं लेखाधिकारी दयाशकर ने कहा कि खेल जीवन के लिये बेहद जरूरी है। स्कूल के समय में सीखी गई बातें जीवन भर काम आती है। इसलिये बच्चे खूब मन लगाकर पढ़ें और खूब खेलें ताकि शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकें। अतिथियों ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।

    स्कूली बच्चों ने साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्राथमिक विद्यालय मड़ियन की शिक्षिका रिचा अग्रवाल के संयोजन में विद्यालय के बच्चों ने शिक्षाप्रद नाटक की दमदार प्रस्तुति दी। इस दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बालकों की प्राथमिक स्तर की 50 मीटर दौड़ में प्रमोद बरौदा स्वामी प्रथम, अर्जुन बुढ़वार द्वितीय व आशीष तृतीय रहे। 100 मीटर बालक वर्ग में अजय पिपरा प्रथम, प्रमोद बरौदा स्वामी द्वितीय, धु्रव पिपरा तृतीय रहे। 200 मीटर बालक वर्ग में अजय पिपरा, धु्रव पिपरा, संजय चौनावारा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। बालकों की खो-खो प्रतियोगिता में लागौन टीम विजयी रही जबकि रोंडा की टीम उपविजेता रही। बालकों की कबड्डी प्रतियोगिता में लागौन विजेता, मड़ियन उपविजेता, सुलेख प्रतियोगिता में पृथ्वीराज यादव प्रथम, राजीव मिनौरा द्वितीय, रवि धनवारा तृतीय स्थान पर रहे। प्राथमिक स्तर की बालकों की 50 मीटर दौड़ में वर्षा प्रथम, कौशल्या द्वितीय, अंजली तृतीय, 100 मीटर दौड़ में वर्षा प्रथम, चन्द्रकला द्वितीय, कौशल्या तृतीय, 200 मीटर दौड़ में कौशल्या प्रथम, सरस्वती द्वितीय, चन्द्रकला तृतीय, खो-खो में लागौन विजेता, बाँसी उपविजेता, कबड्डी में लागौन विजेता व दैलवारा उपविजेता रही।

    उच्च प्राथमिक स्तर की 100 मीटर दौड़ में नरेन्द्र प्रथम, कुणाल खटीक द्वितीय, रवि तृतीय, 200 मीटर दौड़ में अरविंद प्रथम, भागवत द्वितीय व छोटू तृतीय, 400 मीटर दौड़ में अरविंद लागौन प्रथम, अरविंद पंचमपुर द्वितीय व नरेन्द्र पनारी तृतीय, 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस में मड़वारी प्रथम, ननौरा द्वितीय व लागौन तृतीय, ऊंची कूंद में राजीव प्रथम, अरविंद द्वितीय व बृजेन्द्र तृतीय, लंबी कूद में अरविंद प्रथम, करन द्वितीय व भगवत तृतीय, डिस्कश थ्रो में अरविंद प्रथम, अनिल द्वितीय व नीलू तृतीय, समूह गान में जिजयावन प्रथम, नौहरकलॉ द्वितीय, मड़वारी तृतीय, पीटी प्रदर्शन में मड़वारी प्रथम, गनगौरा द्वितीय, खो-खो में मड़वारी विजेता, दैलवारा उपविजेता रही। कबड्डी में बुढ़वार विजेता, दैलवारा उपविजेता, गोला फेंक में अरविंद दैलवारा प्रथम, लागौन द्वितीय व अनिल तृतीय रहे। उच्च प्राथमिक स्तर की बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में नेहा प्रथम, अर्चना द्वितीय, रोहिणी तृतीय, 200 मीटर दौड़ में अर्चना प्रथम, नमस्ती द्वितीय, आरती तृतीय, 400 मीटर दौड़ में नमस्ती प्रथम, स्वाति द्वितीय, अर्चना तृतीय, ऊंची कूंद में आरती प्रथम, शारदा द्वितीय, अर्चना एवं दीक्षा तृतीय, लंबी कूंद अर्चना प्रथम, तुलसा द्वितीय, रजना तृतीय, डिस्कश थ्रो में मिथलेश प्रथम, आस्था द्वितीय व अनीता तृतीय, खो-खो में दैलवारा प्रथम, मड़वारा द्वितीय, कबड्डी में दैलवारा प्रथम, मड़वारी द्वितीय स्थान पर रही।

    विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने शील्ड व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। सह-समन्वयक बसंत जैन, हरिरनारायण चौबे, ललिता खेर, पंकज जैन, शारीरिक शिक्षा अनुदेशक जुबैर आलम, राजेश, फिरोज, मुकेश तिवारी, अमजद खाँ, राजेन्द्र कुमार, शैलू जैन ने ट्रेक से लेकर प्रतियोगिता आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। संकुल प्रभारी उमारानी वैद्य, सीमा गोस्वामी, सुरेन्द्र पटैरिया, राजीव वाजपेयी, हीरा झाँ, नीतू रजक, सुषमा साध, प्रमोद नापित, राकेश कौशिक, श्याम नारायण त्रिवेदी, व्यायाम शिक्षक के रूप में जनार्दन शुक्ला, धर्मेन्द्र जैन व पूर्णेन्द्र सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस दौरान अजमल खान, जाकिर खान, राजेश साध, पवनेन्द्र यादव, अखिलेश गोस्वामी, हरीराम खरे, आलोक स्वामी, देवेन्द्र जैन, प्रफुल्ल जैन, मनीष जैन, गीता साहू, स्मिता जैन, अभिलाषा, अर्चना अग्रवाल, रिचा अग्रवाल, प्रियंका, सुरेन्द्र जैन, महाराज सिंह, मुरलीधर यादव, रामकिशोर दीक्षित, अशरफुल्ला कुरैशी, अब्दुल गनी, संजय श्रीवास्तव के अलावा अन्य शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद रहे। संचालन वरिष्ठ सह-समन्वयक शकुन्तला कुशवाहा ने किया जबकि खण्ड शिक्षा अधिकारी जखौरा बृजेश सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुये आभार व्यक्त किया।